“_id”:”67a58c3d0c70339e760bcb72″,”slug”:”self-help-group-women-were-cheated-case-registered-against-three-employees-of-finance-company-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2602004-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shahdol News: स्वसहायता समूह की महिलाओं के साथ धोखाधड़ी, फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मचारियों पर केस दर्ज”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
बुढार थाना पुलिस ने दर्ज किया केस।
विस्तार
शहडोल जिले में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा जमा की गई किस्त का पैसा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने अपने पास रख लिया। महिलाओं के पास किस्त जमा नहीं होने का नोटिस आया, जिससे देखकर वे हैरान रह गईं। इसके बाद महिलाएं इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचीं और शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो खुलासा हुआ कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने ही गबन किया था। अब इस मामले में पुलिस ने बुढ़ार थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
तीन कर्मचारियों पर गबन का आरोप
बुढ़ार पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक सहित तीन कर्मचारियों के विरुद्ध ₹1.50 लाख से अधिक के गबन का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, यह कंपनी स्वसहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के लिए लोन फाइनेंस करती है। महिलाओं ने किस्त के रूप में पैसे कंपनी के कर्मचारियों को दिए थे, लेकिन उन्होंने इसे कंपनी में जमा नहीं किया। जब महिलाओं को बकाया राशि का नोटिस मिला, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।
ग्राहकों की शिकायत के बाद पुलिस ने शाखा प्रबंधक प्रमोद पांडे, रिलेशनशिप अधिकारी दीपक सेन और लखन लाल साहू के विरुद्ध गबन का मामला दर्ज किया है।
जांच के बाद दर्ज किया केस
बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जयसवाल ने बताया कि शिकायत काफी पहले आई थी, मामले की जांच की जा रही थी। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।