मध्यप्रदेश
A procession was taken out on the consecration of Ramlala’s life. | रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर निकाला चल समारोह: राम सीता व हनुमान की झांकी निकली, महिलाएं सर पर कलश रखकर चलीं

अशोकनगर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या में आज भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है। श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह में जिले भर में धार्मिक आयोजन हुए। पठार स्थित हनुमान मंदिर से चल समारोह शुरू हुआ। इस चल समारोह में भगवान राम, माता सीता एवं हनूमान जी एवं की झांकी निकाली गई। राम मंदिर की कलाकृती भी शामिल की। झांकी को रथ में विराजमान कर पूरे शहर में भ्रमण करवाया गया। इस दौरान काफी महिलाएं सर पर कलश रखकर शामिल हुई।
दोपहर के समय समारोह शुरू हुआ जो शाम के समय तक चला। यह चल
Source link