देश/विदेश

केन्या का एक सीरियल किलर जिसकी मीठी बातों में है सांप का जहर, 42 औरतों का हत्यारा कौन है यह

वह अजीब शिकारी था… मीठी मीठी बातें करता था… उसका शिकार कोई शेर या कोई हिरण नहीं था.. वह औरतों को लुभाता था.. उसका शिकार करने का तरीका बंदूक की गोली या धनुष बाण नहीं थे.. वह सीधा महिलाओं के दिल में उतरता था.. यह उसकी हंटिग का एक नायाब तरीका था… इन लड़कियों को फंसाकर वह उनके छोटे छोटे बारीक टुकड़े कर देता… वह सामान्य नहीं, दुर्दांत शिकारी था जिसका शगल था औरतों की हत्या करना… यह किसी बॉलीवुड या हॉलीवुड की फिल्म कहानी नहीं बल्कि एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी है जो इसी हफ्ते पुलिस की गिरफ्त से भाग निकलने में कामयाब हो गया है.

आखिर कौन है ये सीरियल किलर और कैसे पुलिस की गिरफ्त से बाहर निकल गया. इसे क्यों कहा जा रहा है सीरियल किलर.. क्या है इसके पीछे की कहानी.. आइए परत दर परत इसका खुलासा करें..

पहले जान लेते हैं तस्वीर में दिख रहे इस सीरियल किलर के बारे में… विभिन्न एजेंसियों द्वारा इस किलर को लेकर इस हफ्ते आई सूचनाओं से यह पता चलता है कि केन्या का यह बर्बर हत्यारा कोलिन्स जुमैसी खलुशा (Collins Jumaisi Khalusha) है जिसे ‘वैम्पायर’ भी कहा जाता रहा है. पुलिस को पानी पिला देने वाले खलुशा ने खुद स्वीकारा था कि उसने अपनी पत्नी की भी हत्या की है.

खलुशा ने खुद कबूला कि उसने 42 महिलाओं की हत्या की है. उसकी उम्र महज 33 साल है. कोलिन्स जुमैसी खलूशा ने साल 2022 में चंद महीनों के भीतर करीब चार दर्जन हत्याओं को अंजाम दिया और लाशों का वो हाल किया कि इंसान सुनकर सिहर जाए… उसने इन महिलाओं को मारने के बाद इनके टुकड़े किए. प्लास्टिक के बैगों में भरा और छुपा दिया.

42 औरतों को प्लास्टिक के बैगों में भरकर… 
खलुशा ने नैरोबी के क्वारे इलाके में बैग में भर भर इन्हें यहां वहां दफना दिया. जिस जगह इन्हें डंप कर रहा था, वह एक प्रकार कूड़ा करकट डंपिग जोन था. किसी भी महिला को इसने गोली से नहीं मारा था क्योंकि पुलिस के किसी के भी शरीर से गोली के निशान नहीं मिले हैं. यानी हर किसी को उसने धारदार हथियार से मारा है और काट काटकर बैगों में भरा है. बेहद सफाई से इन शवों को उसने ठिकाने लगाया. फोरेंसिक जांच में पाया गया कि अधिकांश बैगों में कटे हुए अंग और धड़ थे, केवल एक शरीर अपेक्षाकृत कम कटा फटा था.

केन्याई पुलिस ने जब खलुशा को कर लिया था अरेस्ट.. फोटो एएफपी

खुद तो फरार हुआ ही, साथ ले भगा 12 और अपराधी!
पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया था तब उसके पास से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई थीं. उसके पास से पुलिस को मोबाइल फोन, आई कार्ड्स, एक तेज छुरी, फैक्ट्रियों में काम आने वाले रबर के दस्ताने, सेलोटेप के रोल और पीड़ितों के शरीर को लपेटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नायलॉन की बोरियां मिलीं. पुलिस ने बताया कि वह जब भागा अपने साथ 12 लोगों को भी ले उड़ा है. हालांकि उसके वकील का कहना रहा कि वह निर्दोष है और उसे जबरदस्ती हत्याओं के केस में फंसाया गया है. (एएफपी आदि एजेंसियों के इनपुट से लिए गए फैक्ट्स के आधार पर)

Tags: Attack on Women, Crime News, International news, Serial attacker, World news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!