मध्यप्रदेश
BJP will knock in 50 thousand villages, big leaders will spend a day and night in the village | लोकसभा पर नजर…: 50 हजार गांवों में दस्तक देगी भाजपा, बड़े नेता गांव में एक दिन-एक रात बिताएंगे

- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- BJP Will Knock In 50 Thousand Villages, Big Leaders Will Spend A Day And Night In The Village
भोपाल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अचल सिंह
मप्र में लोकसभा चुनावों में सफलता काफी हद तक ग्रामीण इलाकों से मिलने वाले समर्थन पर निर्भर करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा अगले माह से ‘गांव चलें अभियान’ शुरू करेगी। पार्टी के सभी बड़े नेताओं को किसी गांव में जाकर पूरा एक दिन और एक रात बितानी होगी। इस दौरान वे ग्रामीणों की समस्याएं जानने के साथ पार्टी और सरकार से उनकी उम्मीदों पर फीडबैक लेंगे।
अभियान का जिम्मा लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों को दिया गया है।
Source link