Congress state president called BSP candidate a BJP agent | कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने BSP प्रत्याशी को बताया BJP का एजेंट: बोले-माल लेकर कांग्रेस हराने को उतरा मैदान में, देवाशीष ने की FIR की मांग – Bhind News

भिंड15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने आए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया पर जमकर हल्ला बोला। यहां उन्होंने बीजेपी के इशारे पर बसपा प्रत्याशी जरारिया को टिकट लेकर मैदान में आने की बात कही। वहीं उन्होंने मंच से कहा कि देवाशीष ने बीजेपी से पैसा लिया है। इस आरोप को लेकर बसपा प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर गोहद चौराहा थाने में लिखित आवेदन दिया है। वहीं इस बात की शिकायत जिला निर्वाचन आयोग कार्यालय व पर्यवेक्षक से भी की गई है।

बसपा प्रत्याशी ने गोहद चौराहा थाने में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआईआर को लेकर की शिकायत। शिकायत।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का विवादित बयान
Source link