सावधान! लोकसभा चुनाव से पहले यहां खुलेआम घूम रहे 1606 गुंडे, पुलिस ने लिया ऐसा एक्शन कि…

हाइलाइट्स
पिछले पांच साल के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
चुनाव में गड़बड़ी नहीं करने का बांड भरवाने के बाद थानों में करायी जायेगी परेड
यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस का पहरा सख्त, वाहनों की जांच हुई तेज
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस ने 1606 लोगों को चिह्नित कर उनका नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया है. गुंडा पंजी में दर्ज इन सभी लोगों से पुलिस बांड डाउन करवायेगी और चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं करने की सख्त हिदायत देगी. पुलिस की ओर से सभी लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की गयी है.
बांड डाउन करवाने के बाद गुंडा पंजी में दर्ज सभी लोगों को अपने-अपने थाने पर सप्ताह में एक बार जाकर हाजिरी लगानी होगी. अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. पहली बार गुंडा पंजी में इतनी संख्या में लोगों का नाम दर्ज किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में कराने के लिए पुलिस ने हर स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इन इलाकों के लोग हैं शामिल
गुंडा पंजी में नगर थाना क्षेत्र के कई नामचीन लोगों का नाम शामिल किया गया है. इसके अलावा जादोपुर बाजार, मांझा थाने के कोइनी, दानापुर, मांझा बाजार के नामचीन लोग भी शामिल हैं. वहीं, बरौली में बढ़ेया, कहला, विशुनपुर, सरेया आदि इलाके के लोग हैं. महम्मदपुर, सिधवलिया व बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज है. थावे, कुचायकोट, गोपालपुर, विशंभरपुर और कटेया के अलावा भोरे, विजयीपुर, उचकागांव, फुलवरिया थाने की पुलिस ने भी गुंडा पंजी में इलाके में जामनत पर निकले लोगों का नाम दर्ज किया है. हथुआ और मीरगंज पुलिस ने भी हाल के दिनों में क्राइम कर जमानत पर निकलने लोगों का नाम भी गुंडा पंजी में दर्ज किया है. गुंंडा पंजी में पूर्व के चुनाव के अलावा नये लोगों का अधिक संख्या में नाम जुड़ा है, जो लोग छोटे-मोटे आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं.
अब थानों में गुंडा परेड शुरू कर दी जायेगी
एसपी ने कहा कि दो दिनों में गुंडा परेड की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. हर सप्ताह थानों में गुंडों को हाजिरी लगानी होगी. बता दें कि गुंडा पंजी में वैसे लोगाें का नाम शामिल किया जाता है, जो लूट, डकैती, छिनतई, छेड़खानी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं.
गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटायेगी पुलिस
गुंडा पंजी में दर्ज लाेगों की गतिविधियों के बारे में पुलिस जानकारी जुटायेगी. जेल से निकलने के बाद इनका जीवनयापन कैसे चल रहा है. समाज की मुख्य धारा में लौटें हैं या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस पता करेगी. एसपी ने सभी थानों को नियमित गुंडा परेड कराने के लिए निर्देश दिया है.
यूपी की सीमाओं पर सुरक्षा का जायजा
गोपालगंज जिला पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है. लिहाजा यूपी के अपराधी पुलिस के लिए चुनौती हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात उत्तर प्रदेश से सटे थानों और चेकपोस्ट का निरीक्षण कर लगातार जायजा ले रहे हैं. सीमावर्ती थानों के पुलिस अधिकारियों को वाहनों की जांच सख्ती के साथ करने का निर्देश दिया गया है.
.
Tags: Bihar News, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 20:08 IST
Source link