मध्यप्रदेश
The priest’s body was found hanging in the premises of the Mata Mandir | माता मंदिर के परिसर में लटका मिला पुजारी का शव: पिछले 15 साल से कर रहा था पूजा; यूपी के बांदा जिले का था रहने वाला – Shivpuri News

शिवपुरी के सीहोर थाना क्षेत्र के माता मंदिर के पुजारी का शव परिसर के लटका मिला। सुबह जब लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे तो उन्हें शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल कुछ भी सामने नहीं आया है।
.
जानकारी के मुताबिक छितरी गांव के राजेश्वरी माता मंदिर में पुजारी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। संभू गिरी(65) (राजपूत) बांदा जिले के रहने वाले थे। जो पिछले 15 साल से छितरी गांव के राजेश्वरी मंदिर में रहकर पूजापाठ करते थे।
बताया गया हैं कि कुछ समय से उनका भतीजा भी साथ रहने लगा था। लेकिन भतीजा मंगलवार को झांसी गया था। अब सीहोर थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई हैं।
Source link