ऑनलाइन गेम का पासवर्ड बताओ… नहीं बताने पर हैवान बने दोस्त, कर दी डाला बड़ा कांड, टैटू से…

Friends Killed For Online Game: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में ऑनलाइन मोबाइल गेम का पासवर्ड साझा करने को लेकर हुए विवाद में एक किशोर की उसके चार दोस्तों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि 10वीं कक्षा के छात्र पपाई की उसके चार ‘करीबी’ दोस्तों ने एक मोबाइल ऑनलाइन गेम के लिए पासवर्ड साझा करने पर असहमति के बाद कथित तौर पर हत्या कर दी. आरोपी युवकों को पकड़ लिया गया है.
पुलिस ने बताया, “ये पांच युवक फरक्का बैराज के एक क्वार्टर में ऑनलाइन गेम खेलते थे. पपाई आठ जनवरी की शाम को बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. नौ जनवरी को परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.”
इस देश में नौकरी करने वालों की आई बाढ़, बेरोजगारी बन गई सपना, कैसे हुआ ये कमाल?
पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद चार ‘दोस्तों’ ने अपनी-अपनी बाइक से पेट्रोल निकाल कर मृतक के शव को जलाने का प्रयास किया. पुलिस के मुताबिक, मृतक की मां ने शव के शरीर पर बने टैटू से उसकी पहचान की. पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि मृतक इस ऑनलाइन गेम का इतना आदी था कि उसने इस साल अपनी प्री-बोर्ड परीक्षा भी छोड़ दी थी.
हाल ही में बिहार के बांका जिला से ऐसी ही खबर आई थी. बांका के रजौन थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव में 3 जनवरी को तालाब से एक नाबालिग का शव मिला था. बच्चे की शव की पहचान सीकानपुर गांव निवासी रामदेव यादव के पुत्र दिलखुश कुमार, उम्र 13 साल, के रूप में हुई. पुलिस को पता चला की दोस्तों ने ही इसकी हत्या की थी. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों के निशानदेही पर घटना में उपयोग किए गए गमछे और कैंची को बरामद हुआ था.
.
Tags: Crime News, Cruel murder, Online game, West bengal
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 23:48 IST
Source link