मध्यप्रदेश
Organization of indigenous games on Makar Sankranti | मकर संक्रांति पर देसी खेलों का आयोजन: मलखंब, रस्साकशी व मलखंभ में 150 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, CM ने दिए थे निर्देश

खरगोन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खरगोन। CM डॉ मोहन यादव ने खेल और युवा कल्याण विभाग को मकर संक्रांति पर प्रदेश में देशी व पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजन रखने को कहा है। इसी क्रम में खरगोन जिले जिले में 5 दिवसीय पारंपरिक खेल विधाओं का आयोजन चल रहा है। खरगोन ब्लॉक समन्वयक जीतेन्द्र हिरवे ने बताया कि देसी पारंपरिक खेलों में लगभग 150 बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। बच्चों ने मैदान पर सितोलिया, रस्साकशी, मलखंभ में जौहर दिखाए। इस दौरान सत्यवीर पुरोहित, मन्नू गोस्वामी, प्रवीण किरावर, पंकज बर्डे, अखिलेश शुक्ला, राजेन्द्र चौहान, भानुप्रताप सिंह, स्वाति शर्मा, उच्छमसिंह रावत का योगदान रहा।
अतिथि बोले – मोबाइल से खत्म हो रहे देशी खेल
Source link