स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: गुजरात के साथ क्वालीफायर 1में हो सकती है RCB की टक्कर! जानिए क्या कहता है समीकरण | IPL 2023 4 Scenarios that need to be fulfilled in order to witness a RCB vs GT clash in Qualifier 1

RCB Vs GT in Qualifier 1 scenario: आईपीएल के लिए आने वाले दो दिन बहुत ही अहम हैं। इन दो दिनों में प्लेऑफ में खेलने वाली तीन टीमों का नाम साफ हो जाएगा।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
gujarat titans


IPL
2023
Playoffs
qualification
scenarios
update
for
RCB
Vs
GT:

आईपीएल
2023
का
पहला
क्वालीफायर
मुकाबला
गुजरात
टाइटंस
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
बीच
खेला
जा
सकता
है।
18
अंकों
के
साथ
गुजरात
की
टीम
पहले
ही
प्लेऑफ
में
एंट्री
कर
चुकी
है।
इसके
साथ
ही
उसका
क्वालीफायर
1
मुकाबला
खेला
जाना
लगभग
तय
माना
जा
रहा
है।


गुजरात
के
साथ
कौन?

गुजरात
टाइटंस
के
साथ
क्वालीफायर
1
में
कौन
सी
टीम
हिस्सा
लेगी।
क्रिकेट
फैंस
के
बीच
लगातार
इस
बात
की
चर्चाएं
जोरों
पर
है।
अधिकतर
फैंस
का
मानना
है
कि
चेन्नई
की
टीम
दिल्ली
के
खिलाफ
जीत
हासिल
कर
गुजरात
के
साथ
क्वालीफायर
में
अपनी
जगह
बना
लेगी।
लेकिन
मुंबई,
आरसीबी
और
लखनऊ
की
टीम
भी
इस
रेस
में
बनी
हुई
है।


कैसे
पहुंच
सकती
है
आरसीबी:

आरसीबी
की
टीम
ने
सनराइजर्स
हैदराबाद
को
हराकर
प्लेऑफ
की
उम्मीदों
को
जिंदा
रखा
है।
ऐसे
में
आरसीबी
के
फैंस
को
अब
उम्मीद
है
कि
टीम
दूसरे
स्थान
पर
लीग
फेज
खत्म
करेगी।
आरसीबी
अगर
नंबर
दो
पर
अपना
सफर
खत्म
करती
है
तो
उसे
फाइनल
में
पहुंचने
के
लिए
दो
मौके
मिलेंगे।


लखनऊ-चेन्नई
के
लिए
हार
जरूरी:

आरसीबी
को
टॉप
टू
में
पहुंचने
के
लिए
लखनऊ
और
चेन्नई
को
अपना
अगला
मुकाबला
हारना
होगा।
दिल्ली
को
शनिवार
के
दिन
चेन्नई
को
अपने
घर
पर
हराना
होगा।
वहीं
केकेआर
को
भी
इडन
गार्डन्स
के
मैदान
पर
लखनऊ
के
खिलाफ
जीत
दर्ज
करनी
होगी।
जबकि
मुंबई
के
खिलाफ
हैदराबाद
अगर
जीत
भी
जाती
है
तो
छोटे
अंतर
से
जीतना
होगा।

RR Playoff scenario: पंजाब को हराकर प्लेऑफ खेलेगी राजस्थान की टीम? मुंबई-आरसीबी को देना होगा साथRR
Playoff
scenario:
पंजाब
को
हराकर
प्लेऑफ
खेलेगी
राजस्थान
की
टीम?
मुंबई-आरसीबी
को
देना
होगा
साथ


आरसीबी
का
आखिरी
मैच
गुजरात
से:

आरसीबी
को
प्लेऑफ
में
पहुंचने
के
लिए
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
जीत
हासिल
करनी
होगी।
अगर
आरसीबी
की
टीम
गुजरात
को
हराने
में
सफल
हो
जाती
है
तो
फिर
वह
प्लेऑफ
में
अपनी
जगह
पक्की
कर
लेगी।
दूसरी
तरफ
गुजरात
की
कोशिश
क्वालीफायर
मैच
से
पहले
जीत
की
लय
को
बरकरार
रखने
की
होगी।

Recommended
Video

IPL
2023:
Virat
Kohli
ने
ठोका
शतक
तो
Rajat
Sharma
ने
किया
Tweet,
Gambhir
होंगे
नाखुश|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 4 Scenarios that need to be fulfilled in order to witness a RCB vs GT clash in Qualifier 1


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!