IPL 2023 RCB: ‘विराट कोहली का ट्रॉफी जीतने का सपना इस बार पूरा होगा’, मांजरेकर ने लिए प्लेऑफ के लिए चार नाम | IPL 2023 RCB: Sanjay Manjrekar said Virat Kohli will lift trophy this time, also names four teams for playoff

RCB: संजय मांजरेकर का मानना है कि इस बार विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो जाएगा। भारत के पूर्व बल्लेबाज ने उन चार टीमों के भी नाम लिए जो उनके हिसाब से प्लेऑफ में जा सकती हैं।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
में
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलौर
(Royal
Challnegers
Bangalore)
और
भारत
के
पूर्व
कप्तान
विराट
कोहली
(Virat
Kohli)
पर
नजरें
रहेंगी।
इसके
दो
खास
कारण
हैं-
एक
तो
कोहली
अपनी
असली
फॉर्म
में
लौट
आए
हैं
और
दूसरे
आरसीबी
लंबे
समय
बाद
अपने
दीवाने
फैंस
के
सामने
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
खेलने
के
लिए
उतर
रही
है।
आरसीबी
ने
पिछले
कुछ
सीजन
में
लगातार
अच्छा
खेल
भी
दिखाया
है
और
क्रिकेट
एक्सपर्ट्स
को
भी
इस
टीम
से
इस
बार
बढ़िया
उम्मीदें
हैं।
भारत
के
पूर्व
बल्लेबाज
संजय
मांजरेकर
का
मानना
है
कि
विराट
कोहली
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
पास
अपना
पहला
आईपीएल
खिताब
जीतने
का
अच्छा
मौका
है।
मजबूत
बॉलिंग
अटैक
और
कोहली
की
फॉर्म
मांजरेकर
का
मानना
है
कि
टीम
के
पास
इस
सीजन
में
मजबूत
बॉलिंग
अटैक
है
और
अगर
कप्तान
फाफ
डु
प्लेसिस
बैटिंग
में
बढ़िया
कर
पाते
हैं
तो
आरसीबी
भी
टीम
के
तौर
पर
बढ़िया
करेगी।
संजय
मांजरेकर
ने
ईएसपीएनक्रिकइंफो
से
बात
करते
हुए
कहा,
“हां,
मुझे
लगता
है
कि
विराट
कोहली
का
ट्रॉफी
जीतने
का
सपना
इस
बार
पूरा
होगा।
उनके
पास
शानदार
बॉलिंग
है।
अगर
फाफ
डु
प्लेसिस
रन
बनाते
हैं,
तो
उनके
पास
शानदार
मौका
होगा।”
कोहली
फॉर्म
में
वापस
आ
गए
हैं,
उन्हें
अभी
भी
अपने
पहले
आईपीएल
खिताब
की
तलाश
में
हैं
और
इस
सीजन
में
अपनी
टीम
की
सफलता
के
लिए
उनका
बल्ला
चलना
भी
उतना
ही
महत्वपूर्ण
हैं।
पिछले
साल
टी20
एशिया
कप
में
शतक
लगाने
के
बाद,
स्टार
बल्लेबाज
ने
सभी
प्रारूपों
में
शतक
ठोक
दिया
है
जिसमें
ताजा
शतक
बॉर्डर
गावस्कर
ट्रॉफी
के
अंतिम
मुकाबले
मे
आया।
अब
आरसीबी
के
साथ
खेलते
हुए
शायद
कोहली
अपने
पुराने
आक्रामक
अंदाज
को
भी
वापस
लाने
की
कोशिश
करें
क्योंकि
उनका
खेल
अब
कैलकुलेटिव
ज्यादा
हो
गया
है
और
इसकी
कीमत
उन्होंने
आक्रामकता
को
कम
करके
चुकाई
है।
कोहली,
डु
प्लेसिस
और
मैक्सवेल
पर
बहुत
कुछ
निर्भर-
फाफ
डु
प्लेसिस
और
कोहली
के
बाद
ये
टीम
ऑस्ट्रेलिया
के
ग्लेन
मैक्सवेल
पर
निर्भर
होगी।
मैक्सवेल
अभी
चोट
के
चलते
फिटनेस
में
वापसी
कर
रहे
हैं।
शायद
वे
एमआई
के
खिलाफ
होने
वाले
पहले
मुकाबले
में
शिरकत
भी
ना
करें।
साथ
ही
जोश
हेजलवुड
कुछ
शुरुआती
मैचों
से
बाहर
हो
चुके
हैं
लेकिन
आरसीबी
को
इन
सब
चीजों
के
लिए
रेडी
रहने
की
दरकार
है।
कोहली
भी
फैंस
के
बीच
खेलने
के
लिए
उत्सुक
हैं
क्योंकि
उनका
मानना
है
ये
दुनिया
के
बेस्ट
फैंस
में
एक
हैं
और
उनका
अपनी
टीम
के
साथ
बहुत
ही
प्यार
भरा
रिश्ता
है।
आईपीएल
2023
प्लेऑफ
टीमों
के
नाम
भी
लिए
संजय
मांजरेकर
ने
आईपीएल
2023
के
प्लेऑफ
के
लिए
पहुंचने
वाली
टीमों
के
दावेदारों
को
भी
गिनाया।
उन्होंने
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
(RCB)
के
साथ
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
(LSG),
चेन्नई
सुपर
किंग्स
(CSK)
और
राजस्थान
रॉयल्स
(RR)
का
नाम
लिया।
Recommended
Video

IPL
2023:
Punjab
Kings
के
लिए
बढ़ी
चिंता,IPL
के
शुरुआती
मैच
से
बाहर
हुआ
ये
बल्लेबाज
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 RCB: Sanjay Manjrekar said Virat Kohli will lift trophy this time, also names four teams for playoff
Source link