मध्यप्रदेश

Dalit girl molested by bullies in Khurai | मायावती ने लिखा- रविदास के भक्तों ने अत्याचार हो रहा, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बनाई जांच कमेटी

भोपाल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवक नितिन अहिरवार की दबंगों ने हत्या कर दी थी। वहीं, उसकी मां को जमकर पीटा।

सागर में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में राजनीति गरमा गई है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर शिवराज सरकार की कार्य प्रणाली पर और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। वहीं, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की। गांव में भी पुलिस बल तैनात है। मारपीट में युवक की मां भी घायल है। उन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामला गुरुवार का है।

खुरई में बरोदिया थानाक्षेत्र के नौनागिर गांव में शाम करीब 7 बजे नितिन (18) पिता रघुवीर अहिरवार घर से सब्जी लेने निकला था। इसी दौरान गांव के आजाद सिंह, अंकित सिंह और बरौदिया के सरपंच विक्रम ठाकुर ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने लाठी-रॉड से नितिन पर हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने आई नितिन की मां और भाभी को भी आरोपियों ने पीटा। आरोपियों ने युवक की मां के कपड़े भी फाड़ दिए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पहले तौलिया उढ़ाई, उसके बाद साड़ी लाकर दी। इसी बीच, नितिन को गंभीर हालत में खुरई अस्पताल ले जाया गया। यहां से सागर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में नितिन ने दम तोड़ दिया। नितिन के भाई रोहित ने बताया कि आजाद सिंह और विक्रम ठाकुर ने उनकी बहन के साथ छेड़खानी की थी। इसकी शिकायत थाने में भी की गई थी। इसी बात काे लेकर आरोपियों की रंजिश चल रही थी। वे समझौते का दबाव बना रहे थे। यही नहीं, दबंगों ने पीड़ित के घर जाकर तोड़फोड़ भी की थी। शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

आरोपियों ने नितिन के घर पहुंचकर धमकी दी। घर में घुसकर तोड़फोड़ भी कर दी।

आरोपियों ने नितिन के घर पहुंचकर धमकी दी। घर में घुसकर तोड़फोड़ भी कर दी।

सरपंच पति, दो बेटों समेत 9 पर केस

एसडीओपी सचिन परते ने बताया कि घटना के बाद विक्रम सिंह, विजय सिंह, आजाद सिंह, कोमल सिंह, लालू खान, वहीद खान, नफीस खान, इस्लाम खान व गोलू सोनी समेत 3 अन्य आरोपियों पर हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, बलवा जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि कोमल सिंह बरोदिया नोनागिर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच का पति है। वहीं, विक्रम सिंह और आजाद सिंह बेटे हैं।

मायावती बोलीं- संत रविदास के भक्तों पर जुल्म चरम पर

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया। लिखा – मध्यप्रदेश के सागर जिले में जहां हाल में पीएम नरेन्द्र मोदी ने संत गुरु रविदास जी का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी। वहीें उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है। खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गे दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक नितिन अहिरवार की पीट कर हत्या कर देते हैं। मां को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ देते हैं।

बहन के साथ मारपीट तथा उनके घर को ढा देते हैं। ऐसा भयानक दृश्य भाजपा के शासन में हो रहा है। इस प्रकार की क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होतीे रही हैं, किन्तु न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार इनकी रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं, यह अति-दुःखद, निन्दनीय एवं चिंतनीय भी।

वारदात के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है। गांव वालों में भी आक्रोश है।

वारदात के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है। गांव वालों में भी आक्रोश है।

कमलनाथ ने भी की पीड़ित परिवार से फोन पर बात

दलित युवक की हत्या के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। सागर जिले के कांग्रेस प्रभारी अवनीश भार्गव ने कमलनाथ से पीड़ित परिवार की बात कराई। कमलनाथ ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया।

जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी में पूर्व मंत्री व कार्यकारी अध्यक्ष मप्र कांग्रेस कमेटी सुरेन्द्र चौधरी, प्रदीप अहिरवार अध्यक्ष मप्र कांग्रेस अनु.जाति विभाग, जगदीश यादव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सागर, तुलाराम अहिरवार जिला पंचायत सदस्य सागर, देवेंन्द्र तोमर महामंत्री मप्र कांग्रेस और लोकमन कुशवाहा सह प्रभारी सागर को शामिल हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!