अजब गजब

औरतों की एड़ी देखकर बनाया प्रोडक्ट, बाजार में आते ही छाया, ना IIT गए ना IIM, लेकिन बना दी 10,000 करोड़ की कंपनी

हाइलाइट्स

दर्शन पटेल एक गुजराती बिजनेसमैन हैं.
वह विन्नी कॉस्मेटिक के संस्थापक और एमडी हैं.
विन्नी कॉस्मेटिक के कंट्रोलिग स्टेक अब केकेआर के पास हैं.

नई दिल्ली. दर्शन पटेल विन्नी कॉस्मेटिक्स के फाउंडर और एमडी हैं. इनकी कंपनी की मार्केट वैल्यू 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है. संभव है कि बहुत से लोग इनका या इनकी कंपनी का नाम नहीं जानते होंगे. लेकिन 10 में से 8 लोग इनकी कंपनी द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स के बारे में जरूर जानते होंगे. केवल जानते ही नहीं, कभी न कभी उसका इस्तेमाल भी किया होगा. विन्नी कॉस्मेटिक्स की प्रोडक्ट लिस्ट इच गार्ड, डर्मीकूल, मूव, क्रैक, डिकोल्ड टोटल और डियोडोरेंट्स के बाजार में तहलका मचा देने वाला फॉग शामिल है.

दर्शन पटेल ने किसी बड़े संस्थान से शिक्षा प्राप्त नहीं की है. उन्हें कॉस्मेटिक के फील्ड को कोई खास एक्सपीरियंस भी नहीं था. इसके बावजूद उन्होंने भारत में बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियों को सीधे टक्कर दी. न केवल टक्कर दी बल्कि उन्हें पीछे भी छोड़ा. इस बात का अनुमान आप इससे ही लगा सकते हैं कि फॉग और डीकोल्ड जैसे प्रोडक्ट का नाम बच्चा-बच्चा जानता है.

ये भी पढ़ें- सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? भारत ने समुद्र के बीच से निकालना शुरू किया कच्चा तेल, नैचुरल गैस भी निकाली जाएगी

महिलाओं की एड़ी से प्रोडक्ट का आइडिया
दर्शन पटेल ने बिजनेस में हमेशा ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट बनाए. उन्होंने बताया है कि मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर उन्होंने एक बार देखा कि अधिकतर महिलाओं की एड़ियां फटी हुई हैं. उन्होंने सोचा कि इसे कैसे ठीक किया जा सकता है. यहीं से उन्हें क्रैक क्रीम का आइडिया आया. उनके पास बिजनेस की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं है. उन्होंने किसी कॉस्मेटिक कंपनी में काम भी नहीं किया.

फॉग ने हिलाया डियो का बाजार
फॉग को कौन नहीं जानता. ऐड की मशहूर टैगलाइन ‘इंडिया में तो फॉग चल रहा है’ ने इसे घर-घर पहुंचा दिया. जो लोग फॉग यूज नहीं करते वह भी इसका नाम तो जानते ही हैं. फॉग ने पार्क एवेन्यू, ऐक्स, सेटवेट व डेनवर जैसे डियो से मुकाबला किया और अपना नाम बनाया. 2020 में 4000 करोड़ के डियो मार्केट में 16 परसेंट हिस्सेदारी फॉग की थी. वहीं, एक्स से स्थापित ब्रांड की हिस्सेदारी केवल 4-5 फीसदी थी.

10,000 करोड़ की कंपनी
इस बारे में कोई ठोस डाटा तो उपलब्ध नहीं है लेकिन 2021 में केकेआर ने 62.5 करोड़ डॉलर में विन्नी में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदे थे. केकेआर के पास इतने में कंपनी की 55 फीसदी हिस्सेदारी आई थी. इस लिहाज से 2021 में कंपनी का मार्केट कैप 1.1 अरब डॉलर से अधिक बनता है. यह भारतीय रुपये में करीब 10,000 करोड़ रुपये है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!