रतलाम के शोरूम में लगी भीषण आग, धू-धूकर जला लाखों का सामान, बुझाने में छूटे फायर ब्रिगेड के पसीने!

हाल ही में मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना से अभी प्रशासन और लोग संभलने भी नहीं होंगे कि राज्य के एक और शहर में आग लगने की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है. रतलाम के जावरा में एक शोरूम (Ratlam Showroom Fire) में आग लग गई जिसने इलाके में रहने वाले लोगों को खौफ में डाल दिया. यहां एक शोरूम में आग लगी जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर मिलते हैं. आग इतनी ज्यादा थी कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
हरदा के बाद रतलाम (Ratlam News) के जावरा में भी मंगलवार आग का कहर देखने को मिला. यहां कमलीपुरा स्थित फर्नीचर के शोरूम में आग लग गई. पगारिया अप्लायंस के शोरूम में यह आग लगी थी जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं आग पर काबू पाने में करीब 2 घंटे से अधिक का समय लगा. सकरी गली होने के कारण फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में भी काफी दिक्कत हुई.
कुछ दिनों पहले भी रतलाम में लगी थी आग
पिछले महीने 2 जनवरी को भी रतलाम में भीषण आग लगने का एक मामला सामने आया था. यहां एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं. फायर ब्रिगेड सही वक्त पर मौके पर पहुंच गई थी. इसके बाद भी आग बुझी नहीं. आग ने एक-दो मंजिल को अपने लपेटे में ले लिया था. जब देर तक आग नहीं बुझी थी तो टैंकरों का इस्तेमाल कर उसपर काबू पाया गया. इस आग को बुझाने में जिला प्रशासन के पसीने छूट गए. इसे बुझाने में 12 फायर ब्रिगेड और 50 टैंकरों का इस्तेमाल करना पड़ा.
हारदा के मामले ने सभी को चौंकाया
हाल ही में मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग ने भी लोगों को हैरान कर दिया. इस घटना में 11 लोगों के मौत होने की खबर है. वहीं हरदा हादसे के बाद पटाखा फैक्ट्री में रेस्कयू कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा लोग अभी भी मलबे में दबे हैं. एनडीआरएफ (NDRF) की टीम लगातार राहत कार्य में जुटी रही. एनडीआरएफ़ के अनुसार कुछ शव मलबे में दबे नजर आए हैं. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता करने का आश्वासन दिया है.
.
Tags: Ratlam news
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 24:30 IST
Source link