देश/विदेश
कश्मीर में कल से लोगों के लिए चलेगी विस्टाडोम ट्रेन, क्या होती है ये? जानें इसकी सभी खासियतें

01
यह ट्रेन एक ट्रिप के दौरान कुल 90 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इससे कश्मीर के आम लोगों का सफर तो आसान होगा है बल्कि घाटी की बर्फ से ढकी वादियों में घूमने के लिए आने वाले लोगों के लिए भी ये आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी. बडगाम से बनिहाल के बीच यह ट्रेन कुल 12 स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिसमें श्रीनगर, पंपोर, काकपोर, अंवतिपोरा, पंजगाम, बिजबिहाड़ा, अनंतनाग, सदूरा, काजीगुंड, हिल्लर शाहाबाद शामिल हैं. (X Khushkin Kashmir)
Source link