मध्यप्रदेश
60 kg meat was being cooked for a feast | दावत देने पका रहे थे 60 किलो मास: गाेवंश के आठ पैर कटे मिले, टीआई वर्मा बोले-डॉक्टरों की टीम ने कहा-गोवंश है

खंडवा8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खंडवा में एक सगाई समारोह में दावत के लिए गोवंश का मास पकाया जा रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची तो भट्टी पर रखें तपेले में मांस पकता हुआ मिला। पास में ही गोवंश के 8 पैर कटे हुए मिले। पुलिस ने तपेले से अधपका 60 किलो और फ्रिज से 10 किलो कच्चा मांस बरामद किया। टीआई जीपी वर्मा का कहना है कि जब्त पशु के 8 पैरों को पशु चिकित्सालय भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि यह गोवंश के पैर हैं।
मामला जावर थाना क्षेत्र के ग्राम मुंदवाड़ा का है। टीआई जीपी
Source link