मध्यप्रदेश
Drizzling rain continues for two days: 17.50 mm rain recorded in the district in 24 hours, normal rain quota completed in Mungaoli | जिले में 24 घंटे में 17.50 एमएम बारिश रिकॉर्ड: दो दिनों से हो रही रिमझिम बारिश, मुंगावली में सामान्य बारिश का कोटा पूरा – Ashoknagar News

अशोकनगर में बीते दो दिन से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। जिले में बीते 24 घंटे में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार की सुबह 8 बजे तक) 17.50 मिलीमीटर औसतन बारिश दर्ज हुई है। अब मुंगावली में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो गया है। ईसागढ़ में 18 मिलीमीटर, चं
.
जिले में अब तक 505 मिलीमीटर औसतन बारिश दर्ज की गई है। जिसमें सबसे अधिक मुंगावली में 805 मिलीमीटर, ईसागढ़ में 428 मिलीमीटर, चंदेरी में 404 मिलीमीटर, अशोकनगर में सबसे कम 383 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।
बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 18 मिलीमीटर बारिश आज दिनांक तक अधिक हो चुकी है। दो दिनों से हो रही रिमझिम बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कों के गड्ढा में पानी भर गया है। जबकि कई जगहों पर कीचड़ भी हो गया है।
Source link