इंजीनियरिंग के बाद इस स्कीम से सीधे बनते हैं आर्मी ऑफिसर, बीटेक थर्ड ईयर में ही कैंपस में सेलेक्शन करती है सेना

Indian Army Direct Bharti : भारतीय सेना में ऑफिसर रैंक पर भर्ती होने के कई तरीके हैं. जिसमें एनडीए, सीडीएस, टेक्निकल एंट्री स्कीम, एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम आदि. आज बता रहे हैं यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के बारे में. जिसमें सेना खुद यूनिवर्सिटी कैंपस आती है और एसएसबी इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करती है. यह स्कीम इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कर रहे युवाओं के लिए है.
आर्मी की यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के लिए आवेदन इंजीनियरिंग के प्री फाइनल ईयर (थर्ड ईयर) में करना होता है. इस स्कीम के जरिए सेना के इंजीनियरिंग ब्रांच में परमानेंट कमीशन मिलता है. आइए जानते हैं यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के बारे में विस्तार से-
यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के लिए योग्यता
बीई या बीटेक थर्ड ईयर का स्टूडेंट होना चाहिए.
ग्रेजुएशन फाइनल एग्जाम 60% मार्क्स से पास होना जरूरी है.
उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.
अविवाहित होना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए देखें यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम नोटिफिकेशन
शारीरिक मापदंड
यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के जरिए सेना में ऑफिर बनना है तो पुरुषों की ऊंचाई कम से कम 157.5 सेमी होनी चाहिए. गोरखा, नेपाली, असमी और गढ़वाली उम्मीदवारों को ऊंचाई में पांच सेमी की छूट मिलती है. जबकि लक्षदीप के उम्मीदवारों को दो सेमी की छूट मिलती है.
यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम में सेलेक्शन प्रोसेस
आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आर्मी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में स्क्रीनिंग के लिए आती है. जरूरी नहीं है कि आर्मी आपके ही कॉलेज में स्क्रीनिंग के लिए आए. किसी और कॉलेज में आ सकती है. जहां बाकी कॉलेजों के स्टूडेंट को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. स्क्रीनिंट टेस्ट में ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू होते हैं. यह सेलेक्शन प्रोसेस का पहला लेवल होता है. इसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. एसएसबी इंटरव्यू एसएसबी सेंटर पर होते हैं.
एसएसबी इंटरव्यू पांच दिन का होता है. जिसमें पहले दिन इंटेलिजेंस टेस्ट (वर्बल और नॉन वर्बल), पिक्चर परसेप्शन और डिस्क्रिप्शन टेस्ट, पिक्चर का डिस्क्रिप्शन होता है. इसमें पास होने वालों को दूसरे दिन साइकोलॉजिकल टेस्ट से गुजरना होता है. फिर तीसरे और चौथे दिन ग्रुप टास्क ऑफिसर टेस्ट होते हैं. पांचवें दिन क्लोजिंग एड्रेस, कॉन्फ्रेंस और रिजल्ट जारी किए जाने जैसे कार्य होते हैं.
ये भी पढ़ें
Indian Army Bharti: आर्मी की कौन सी नौकरी होती है परमानेंट? NDA, CDS, SSC में क्या है अंतर?
.
Tags: Army Bharti, Indian Army Recruitment, Job and career
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 15:27 IST
Source link