मध्यप्रदेश
Challan action on buses and other vehicles | बसों सहित अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई: एसपी के निर्देश पर वाहनों की जांच, 67 वाहनों के चालान काटे – Raisen News

रायसेन में एसपी पंकज पांडे के निर्देश पर पूरे जिले में वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बस सहित अन्य वाहन भी शामिल है। शनिवार को भी यातायात प्रभारी लता मालवीय सहित जवानों ने वाहनों का जांच किया।
.
इस दौरान दो बस चालकों के पास हैवी लाइसेंस न होने पर और एक वाहन की फिटनेस नही होने पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही अन्य पांच चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए, जिनके वाहन को जब्त किया गया। यातायात प्रभारी लता मालवीय ने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान 67 चालान बनाए गए जिसमें 53800 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
Source link