A family went out to attend a funeral, was run over by an unknown vehicle | गमी में फेरा करने निकला परिवार, अज्ञात वाहन ने रौंदा: टक्कर लगने से जेठानी की इलाज के दौरान मौत, देवरानी-बेटा घायल – Gwalior News

एंबुलेंस में रखा मृतक महिला का शव
ग्वालियर में ताई और मां के साथ गमी फेरा करने आ रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने लारवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना पनिहार हाइवे की है। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्
.
शिवपुरी जिले के सुभाष पुरा निवासी 70 वर्षीय धन्ती बाई पत्नी रामजीलाल अपनी देवरानी कस्तुरी बाई और भतीजे रवि के साथ गुरुवार दोपहर को बाइक पर सवार होकर ग्वालियर में फेरा करने आ रहे थे और अभी वह पनिहार हाइवे पर पहुंचे थे कि तभी अज्ञात वाहन चालक उन्हें टक्कर मारकर भाग गया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया। जहां पर धंतो बाई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं रवि व उसकी मां कस्तूरी की हालत गंभीर है और वह बेहोश है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए पनिहार थाना प्रभारी धबल सिंह चौहान ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि पनिहार हाईवे के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक पर सवार दो महिला और एक पुरुष को टक्कर मार दी है। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचा था और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source link