United Doctors Federation meeting | भोपाल में यूनाइडेट डॉक्टर्स फेडरेशन की बैठक: युवक की मौत के बाद तोड़-फोड़ का विरोध, कहा- सुरक्षा की गारंटी नहीं मिली तो करेंगे हड़ताल – Bhopal News

भोपाल में कार की टक्कर से युवक की मौत के बाद अस्पताल में तोड़ फोड़ की गई। घटनाक्रम में डॉक्टर और उनके परिवार के सदस्य घायल हुए हैं। इसके विरोध में शनिवार को यूनाइडेट डॉक्टर्स फेडरेशन ने सिटी अस्पताल में शाम 4 बजे बैठक की। जिसमें प्राइवेट मेडिकल प्रेक्ट
.
नर्सिग होम ब्रांच के सचिव डॉक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि अगर हमें पुलिस द्वारा सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती है तो हम हड़ताल पर जा सकते हैं। पुलिस कमिश्नर से भी इस संबंध में एक मीटिंग रखी गई है।
हादसे में युवक की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ और सुबह शव रखकर प्रदर्शन।
हॉस्पिटल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया
भोपाल में शुक्रवार रात को कार की टक्कर से युवक की मौत के बाद परिजन ने हॉस्पिटल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस को ज्ञापन सौंपा। पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया और बॉडी लेकर नरसिंहगढ़ रवाना हो गए। वे अस्पताल सील करने की मांग कर रहे थे। दरअसल, हादसे में युवक की मौत के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में तोड़फोड और स्टाफ के साथ मारपीट हुई थी।
नाराज भीड़ ने पथराव भी किया। इस दौरान हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे ने हवाई फायरिंग की। पुलिस ने कार चला रहे नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज किया है। हॉस्पिटल में तोड़फोड़ को लेकर भी FIR हुई है। पुलिस का कहना है कि इसे हिट एंड रन कहा जा रहा है। हादसे के बाद नाबालिग और उसके साथी घटनास्थल से गाड़ी लेकर नहीं भागे हैं। हिट एंड रन का केस की धारा उस स्थिति में लगाई जा सकती थी जब आरोपी गाड़ी लेकर भाग गया होता। पढ़ें पूरी खबर
Source link