3 दिन पहले ‘कमांड सेंटर’ पहुंचे, एंट्री से एग्जिट तक तैयार किया पूरा प्लान, पुलिस ने बताया संसद में सेंध का पूरा सच!

नई दिल्ली. संसद सुरक्षा चूक मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को गिरफ्तार सभी आरोपियों की सात दिन की पुलिस कस्टडी मिल गई है. पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने वारदात से तीन दिन पहले के घटनाक्रम के बारे में विस्तार में बताया. सूत्रों ने NEWS18 को यह बताया कि संसद में घुसने के प्लान में कहीं कोई कमी न रह जाए, इसके लिए सागर हफ्ते में दो से तीन बार मनोरंजन को कॉल किया करता था.
इस वारदात को 13 दिसंबर को अंजाम दिया गया लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक 10 दिसंबर की रात को ही ललित झा गुरुग्राम स्थित विकी के घर आ गया था. अगली सुबह कर्नाटक के बेंगलुरु से मनोरंजन फ्लाइट पकड़कर वहां पहुंच गया. तीन रात तक पांचों गुरुग्राम में विकी के घर पर ही रहे. इस दौरान वो संसद में एंट्री के लिए पास जुटाने की कोशिश में लगे रहे. मीटिंग में तय हुआ कि सागर और मनोंरजन लोकसभा के अंदर घुसकर प्रदर्शन करेंगे और नीलम, अमोल और ललित संसद के बाहर रहेंगे. मामले से जुड़ा एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रह है.
यह भी पढ़ें:- पहले सास-ससुर, फिर पति-बेटी…कैसे पकड़ी गई 17 साल में 6 बेरहम हत्याएं करने वाले जॉली जोसेफ? अब इसपर आ रही है फिल्म
किसने तय की थी 13 दिसंबर की तारीख?
मामले से जुड़ा एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रह है. दिल्ली पुलिस उसे पूरी साजिश का मास्टरमाइंड मान रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, उससे पूछताछ में कई तथ्य स्पष्ट होंगे. उन्होंने कहा कि फरार आरोपी ललित झा ने ही संसद के अंदर इतनी बड़ी सेंध की घटना को अंजाम देने की तारीख तय की थी. इस घटना के लिए उसी दिन को चुना गया, जिस दिन संसद पर पहले हमला हो चुका है. पुलिस सूत्रों ने कहा, “ललित झा ने सभी आरोपियों को गुरुग्राम में मीटिंग के लिए बुलाया था.
.
Tags: Parliament, Parliament news, Parliament Winter Session
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 20:56 IST
Source link