मध्यप्रदेश

Indore Metro will run from 8 am to 8 pm | इंदौर मेट्रो सुबह 8 से रात 8 बजे तक चलेगी: किराया ₹20 से ₹80; पहले सप्ताह निशुल्क सफर कर सकेंगे यात्री – Indore News

इंदौर में यलो लाइन का प्रायोरिटी रूट कुल 5.9 किमी का है।

इंदौर मेट्रो को प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलाने के लिए एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इंदौर में मेट्रो के कॉमर्शियल रन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो का किराया, किस रूट पर चलेगी, मेट्रो कितना स

.

बता दें कि सी एमआरएस (कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी) की टीम ने पिछले दिनों ही इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए अपनी ओके रिपोर्ट दे दी थी।

मेट्रो के कॉमर्शियल रन के दौरान हर 30 मिनट के अंतराल पर एक मेट्रो कोच सेट का संचालन किया जाएगा।

पहले जानिए इंदौर मेट्रो का प्रिटोरिया कॉरिडोर पर चलने का समय

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर पर गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 तक चलेगी। इस दौरान मेट्रो दोनों तरफ़ से 25-25 फेरे लगाएगी, यानी की मेट्रो दोनों तरफ़ के मिलाकर कुल 50 फेरे लगाएगी। इंदौर मेट्रो दोनों तरफ़ से एक साथ चलना शुरू होगी यानी गांधी नगर स्टेशन और सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 से एक साथ चलेगी।

इंदौर मेट्रो दोनों स्टेशन से सुबह 8 बजे से चलना शुरू होगी और आखिरी फेरा रात 8 बजे लगाएगी। मेट्रो के कॉमर्शियल रन के दौरान हर 30 मिनट के अंतराल पर एक मेट्रो कोच सेट का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की संख्या के आधार पर इस समय को बढ़ाया या घटाया जा सकेगा।

अब जानिए इंदौर मेट्रो का कितना रहेगा किराया और कितनी मिलेगी छूट

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इंदौर मेट्रो का किराया 5 जोन में बांटा है। इस 5 जोन के तहत इंदौर मेट्रो के 28 स्टेशन आएंगे। न्यूनतम किराया 20 रुपए रहेगा जबकि अधिकतम किराया 80 रुपए रखा गया है। वहीं शुरुआती प्रायोरिटी कॉरिडोर की बात करें तो इसका न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम किराया 30 रुपए रहेगा।

5 जोन में बांटा गया है इंदौर मेट्रो का किराया।

5 जोन में बांटा गया है इंदौर मेट्रो का किराया।

पहले सप्ताह निशुल्क यात्रा

इंदौर मेट्रो के कॉमर्शियल रन के दौरान मेट्रो प्रबंधन ने यात्रियों को आकर्षित करने और प्रचार-प्रसार के लिए तीन महीने तक के लिए टिकट पर छूट देने की घोषणा की है।

पहले सप्ताह : 100 प्रतिशत छूट, निशुल्क यात्रा।

दूसरे सप्ताह : टिकट पर 70 प्रतिशत छूट।

तीसरे सप्ताह : टिकट पर 50 प्रतिशत छूट।

चौथे सप्ताह से 3 महीने तक : टिकट पर 25 प्रतिशत छूट।

आम लोगों को ऐसे मिलेगी शुरुआत में मेट्रो की कनेक्टिविटी

  • रेडिसन चौराहा, विजयनगर यात्री ई-बस में बैठकर सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर 3 तक पहुंचेंगे।
  • एससी 3 से गांधी नगर स्टेशन : यात्री मेट्रो में बैठकर सफर करेंगे।
  • गांधी नगर से एयरपोर्ट व बड़ा गणपति यात्री गांधीनगर स्टेशन से ई-बस में बैठ एयरपोर्ट व बड़ा गणपति चौराहे तक की यात्रा करेंगे।

पीएम मोदी दिखा सकते है हरी झंडी

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर मेट्रो के कॉमर्शियल रन को हरी झंडी दिखाने पीएम नरेंद्र मोदी आ सकते हैं, एमपी सरकार की मंशा है कि इस रन के शुरू होने के दौरान पीएम मोदी मौजूद रहें।

बताया जा रहा है कि सब कुछ क्लियर होने के बाद मेट्रो अफसर ने इस संबंध में सरकार को पत्र लिख दिया है, जिसमे कॉमर्शियल रन शुरू करने की बात कही गई है। वहीं अब सरकार पीएम नरेंद्र मोदी से समय लेगी और जैसे ही तारीख मिलती है, कॉमर्शियल रन यानी आम जनता के लिए मेट्रो शुरू कर दी जाएगी।

बता दें की यात्रियों के लिए मेट्रो चलाने की मेट्रो प्रबंधन की पूरी तैयारी है। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के पांचों मेट्रो स्टेशन पर स्टाफ, टिकट काउंटर सहित अन्य इंतजाम भी हो चुके हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार चाहेगी तो जल्द ही मेट्रो का कॉमर्शियल रन शुरू किया जा सकेगा।

कॉमर्शियल रन में सिर्फ 2 से 5 मिनट लगेंगे

इंदौर में यलो लाइन का प्रायोरिटी रूट कुल 5.9 किमी का है। इसमें 5 स्टेशन रहेंगे। कॉमर्शियल रन के दौरान हर स्टेशन पर मेट्रो सिर्फ 2 से 5 मिनट के अंदर पहुंचेगी। अभी पांच स्टेशन मेट्रो डिपो से लेकर सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 के आगे तक टेस्टिंग हो रही है, जो दिन और रात दोनों समय की जा रही है। बताया जा रहा है कि कॉमर्शियल रन के दौरान जब इस रूट पर मेट्रो चलेगी तो वह हर 2 से 5 मिनट में एक स्टेशन पर पहुंच जाएगी।

सी एमआरएस ने 24-25 मार्च को किया था फाइनल निरीक्षण

सी एमआरएस ने 24-25 मार्च को ही मेट्रो का तीसरा और अंतिम निरीक्षण किया था। फिलहाल सुपर कॉरिडोर पर गांधी नगर से टीसीएस चौराहा तक 6 किमी हिस्से में मेट्रो दौड़ेगी। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3, 4, 5 और 6 कुल पांच स्टेशन आएंगे। इनमें इलेक्ट्रिकल सेक्शन, प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, एस्कलेटर सहित सभी सुविधाएं जुटाई जा चुकी हैं। ट्रेन को न्यूनतम व अधिकतम गति से चलाकर देखा जा चुका है।

भोपाल में मई-जून तक कॉमर्शियल रन

भोपाल में मेट्रो का पहला रूट एम्स से करोंद तक 16.05 किलोमीटर लंबा है। इसमें से 6.22 किमी एम्स से सुभाष नगर के बीच का काम प्रायोरिटी कॉरिडोर के रूप में 2018 में शुरू हुआ था। सुभाष नगर से आर केएमपी स्टेशन तक काम पूरा हो गया है। इसके आगे अलकापुरी, एम्स और डीआरएम मेट्रो स्टेशन के काम तेजी से चल रहे हैं।

रेलवे ट्रैक और डीआरएम तिराहे पर दो स्टील ब्रिज भी लॉन्च कर दिए गए हैं। पहले सुभाषनगर से आर केएमपी स्टेशनों के बीच ही मेट्रो को चलाने का प्लान था, लेकिन अब यह पूरे 6.22 किमी में दौड़ेगी। सूत्रों कि मानें तो भोपाल में मई-जून तक ही कॉमर्शियल रन शुरू हो पाएगा। इसलिए भोपाल की बजाय इंदौर में पहले कॉमर्शियल रन होगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!