स्पोर्ट्स/फिल्मी

एमएस धोनी, युवराज सिंह और मिताली राज समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों को मिला बड़ा सम्मान, MCC ने दी लाइफटाइम मेंबरशिप | ms dhoni mithali raj yuvraj singh suresh raina among indian players to receive mcc honored

मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने एमएस धोनी और मिताली राज समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों को अपने क्लब की आजीवन सदस्यता के साथ सम्मानित किया है। क्लब ने सुरेश रैना और युवराज सिंह सहित सभी 19 क्रिकेटरों को सम्मानित किया है।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

ms dhoni, mithali raj, yuvraj singh


Life
Membership
of
MCC:

दिग्गज
भारतीय
क्रिकेटर
एमएस
धोनी,
युवराज
सिंह,
मिताली
राज,
सुरेश
रैना
और
झूलन
गोस्वामी
को
बुधवार
को
मैरीलेबोन
क्रिकेट
क्लब
(MCC)
की
आजीवन
सदस्यता
मिल
गई
है।
बुधवार
को
एमसीसी
ने
पांच
भारतीय
दिग्गजों
के
नामों
का
ऐलान
किया,
जिन्हें
क्लब
की
आजीवन
सदस्यता
से
सम्मानित
किया
गया
है।


भारत
के
पांच
खिलाड़ियों
को
मिली
क्लब
की
सदस्यता


मेरीलेबोन
क्रिकेट
क्लब
ने
भारत
के
पांच
खिलाड़ियों
को
अपने
क्लब
की
आजीवन
सदस्यता
के
सम्मान
से
नवाजा
है।
मैरीलेबोन
क्रिकेट
क्लब
(एमसीसी)
ने
विश्व
कप
विजेता
कप्तान
एमएस
धोनी
को
भी
आजीवन
सदस्यता
प्रदान
की
है।
क्लब
ने
सुरेश
रैना
और
युवराज
सिंह
सहित
सभी
19
पुरुष
और
महिला
क्रिकेटरों
को
सम्मानित
किया
है।



वनडे
में
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
वाली
गेंदबाज
हैं
झूलन
गोस्वामी


पूर्व
भारतीय
तेज
गेंदबाज
झूलन
गोस्वामी
महिला
एक
दिवसीय
अंतरराष्ट्रीय
(वनडे)
इतिहास
में
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
वाली
गेंदबाज
हैं।
उनकी
पूर्व
टीम
साथी
और
महान
बल्लेबाज
मिताली
भी
इस
वर्ष
विशेष
सम्मान
की
प्राप्तकर्ता
हैं।
मिताली
महिला
वनडे
में
सर्वाधिक
रन
बनाने
वाली
खिलाड़ी
हैं।
पूर्व
भारतीय
कप्तान
ने
211
पारियों
में
7,805
रन
बनाए।


युवराज
और
रैना
ने
विश्वकप
में
निभाई
अहम
भूमिका


सम्मानित
एमसीसी
सूची
में
भारत
के
पूर्व
कप्तान
धोनी,
महान
ऑलराउंडर
युवराज
और
भारत
के
पूर्व
बल्लेबाज
रैना
को
भी
क्लब
की
आजीवन
सदस्यता
मिली
है।
धोनी
और
युवराज
ने
2007
और
2011
में
भारत
की
विश्वकप
जीत
में
महत्वपूर्ण
भूमिका
निभाई
थी।
पूर्व
भारतीय
ऑलराउंडर
रैना
ने
अपने
शानदार
अंतरराष्ट्रीय
करियर
में
5,500
से
अधिक
एकदिवसीय
रन
बनाए
हैं।


नए
ग्रुप
के
ऐलान
को
लेकर
गाइ
लैवेंड
ने
जताई
खुशी


इस
मौके
पर
एमसीसी
के
मुख्य
कार्यकारी
और
सचिव
गाइ
लैवेंडर
ने
कहा
कि
“हम
एमसीसी
के
मानद
आजीवन
सदस्यों
के
अपने
नवीनतम
समूह
की
घोषणा
करने
में
सक्षम
होने
के
लिए
रोमांचित
हैं,
जैसा
कि
हम
नए
अंतरराष्ट्रीय
ग्रीष्मकाल
की
तैयारी
कर
रहे
हैं।
आज
जिन
नामों
की
घोषणा
की
गई
है
उनमें
से
कुछ
आधुनिक
समय
के
महानतम
अंतरराष्ट्रीय
खिलाड़ी
हैं,
और
हमें
अब
उन्हें
अपने
क्लब
के
मूल्यवान
सदस्यों
के
रूप
में
गिनने
का
सौभाग्य
मिला
है।


एमसीसी
के
मानद
आजीवन
सदस्यों
का
नया
ग्रुप


मेरिसा
एगुइलीरा

वेस्ट
इंडीज
(2008-2019),
एमएस
धोनी-
भारत
(2004-2019),
झूलन
गोस्वामी-
भारत
(2002-2022),
जेनी
गुन-
इंग्लैंड
(2004-2019),
मुहम्मद
हफीज-
पाकिस्तान
(2003-2021),
राचेल
हेन्स-
ऑस्ट्रेलिया
(2009-2022),
लौरा
मार्श-
इंग्लैंड
(2006-2019),
इयोन
मोर्गन-
इंग्लैंड
(2006-2022),
मशरफे
मुर्तजा-
बांग्लादेश
(2001-2020),
केविन
पीटरसन-
इंग्लैंड
(2005-2014),
सुरेश
रैना-
भारत
(2005-2018),
मिताली
राज-
भारत
(1999-2022),
एमी
सैटरथवेट-
न्यूज़ीलैंड
(2007-2022),
युवराज
सिंह

भारत
(2000-2017),
आन्या
श्रुबसोल

इंग्लैंड
(2008-2022),
डेल
स्टेन-
दक्षिण
अफ्रीका
(2004-2020),
रॉस
टेलर

न्यूज़ीलैंड
(2006-2022)

English summary

ms dhoni mithali raj yuvraj singh suresh raina among indian players to receive mcc honored




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!