देश/विदेश

Year Ender 2022: इस साल भारत को मिली नई उड़ान, नई पहचान; जानिए कौन से हैं वो गर्व से भरे पल

नई दिल्ली. साल 2022 शनिवार को खत्म हो रहा है. कई खट्टी-मीठी घटनाओं ने इस साल को यादगार बना दिया. भारत ने जहां कई शानदार पल देखे, तो वहीं कई जघन्य अपराधों ने देश को हिलाकर रख दिया. कोरोना ने भले ही भारत को न डराया हो, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं ने परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

इसके अलावा एक तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध, तो दूसरी तरफ चीन में कोरोना का हाहाकार, इन्होंने दुनिया के साथ-साथ भारत को भी चिंता में डाल दिया. लेकिन, भारत इन सभी से डरा नहीं, बल्कि और तेजी से आगे बढ़ा. भारत की साख इस साल दुनिया में और ऊंची हुई. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो घटनाएं जिनसे भारत और देशवासियों का मस्तक गर्व से ऊंचा उठ गया.

भारत को मिली G-20 की अध्यक्षता
भारत को इस साल G-20 की अध्यक्षता मिली. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बाली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी अध्यक्षता सौंपी.

Tags: New year, Year Ender, Year ender list




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!