Ujjain Mahakal:महाकाल की शरण में मंत्री तुलसी सिलावट, नंदीहाल से किए दर्शन, बाबा की भक्ति में लीन नजर आए – Minister Tulsi Silavat In The Shelter Of Mahakal, Visited Nandihal, Was Seen Engrossed In The Devotion Of Baba

बाबा महाकाल के दरबार में मंत्री सिलावट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सोमवार रात को श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उसके बाद बाबा महाकाल की भक्ति में लीन भी नजर आए। इस दौरान मंत्री मीडिया से बात करने से बचते रहे।
देर रात बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट पत्नी के साथ आए थे, जिन्होंने नंदी हॉल से भगवान का पूजन अर्चन किया और उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।
जल संसाधन मंत्री पिछले कुछ समय से सांवेर में राम कथा वाचक प्रेमभूषण महाराज की कथा करवा रहे थे, जिसका समापन सोमवार शाम चार बजे होते ही वह इस कथा के निर्विघ्न रुप से संपन्न होने पर बाबा महाकाल को धन्यवाद देने मंदिर आए थे।
Source link