The leader of the opposition reminded the CM of his promise in Japanese | सीएम को नेता प्रतिपक्ष ने जापानी में याद दिलाया वादा: सिंघार ने छात्रों की ओर से लैपटॉप-स्कूटी के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र – Dhar News

विधायक सिंघार ने प्रदेश के 7.5 लाख छात्रों की ओर से लिखे पत्र में कोनिचिवा (जापानी में नमस्ते) से शुरुआत की।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जापान दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जापानी भाषा में सोशल मीडिया पर पत्र लिखकर सीएम को लैपटॉप और स्कूटी वितरण का वादा याद दिलाया। गंधवानी विधानसभा से विधायक सिंघार ने प्रदेश के 7.5 लाख छात्रों
.
उन्होंने कहा कि छात्र हिंदी और अंग्रेजी में लगातार मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने नहीं सुना, इसलिए अब जापानी भाषा में पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस समय चार दिवसीय दौरे पर टोक्यो में हैं, जहां वे भारतीय दूतावास में आयोजित रोड-शो में हिस्सा लेंगे।
उमंग सिंघार ने कुछ इस तरह जापानी भाषा में ट्वीट किया।
लैपटॉप और स्कूटी छात्रों के लिए लग्जरी नहीं जरूरत है सिंघार ने अपने पत्र में कहा कि लैपटॉप और स्कूटी छात्रों के लिए लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत है। लैपटॉप ऑनलाइन शिक्षा और शोध के लिए आवश्यक हैं, जबकि स्कूटी विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं के लिए सुरक्षित यातायात का साधन है।
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के वादे सिर्फ भाषणों और पोस्टरों तक ही सीमित रह गए हैं। उन्होंने आशा जताई कि जापान में रहते हुए मुख्यमंत्री छात्रों की इस मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे।
गिफ्ट की थी स्कूटी नेता प्रतिपक्ष और गंधवानी विधायक उमंग सिंगार ने अपने जन्मदिन पर क्षेत्र की एक मेधावी छात्रा को स्कूटी भेंट की थी। उन्होंने कहा था भाजपा सरकार ने प्रतिभाशाली छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी देने की योजना शुरू की, लेकिन सरकार योजना भूल गई थी। अब कांग्रेस के विधायकों ने तय किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को सांकेतिक रूप से एक-एक स्कूटी देंगे ताकि सरकार नींद से जागे।
Source link