चुनाव से पहले गढ़चिरौली में पुलिस का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में 5 नक्सली ढेर, ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद

मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पांच नक्सली मारे गए. यह ऑपरेशन गढ़चिरौली जिले में हुआ, जहां सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की सीमा से लगे इलाके में हुई.
अधिकारी ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम और सीआरपीएफ की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. गढ़चिरौली के जंगल में C-60 कमांडो और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया था.
ऑपरेशन में नक्सलियों के साथ 8 घंटे के एनकाउंटर के बाद 5 नक्सली मारे गए, जिनमें 3 महिला नक्सली और 2 पुरुष नक्सली हैं. इलाके में अभी भी कमांडो की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है. मारे गए नक्सलियों से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं.
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 19:38 IST
Source link