मध्यप्रदेश

Video of stabbing co-wife with knife in Rewa | रीवा में सौतन को चाकू से गोदने का,VIDEO: खूनी खेल के बाद चेहरे को पैरों से कुचला; सिसकिया भरती रहम की भीख मांगती रही महिला – Rewa News


आरोपी महिला ने अपनी सौतन को मारते हुए हाथ में चाकू लेकर कैमरे में कैद हुई।

रीवा में सौतन के साथ हैवानियत के दो और वीडियो दैनिक भास्कर के हाथ लगे हैं। जिसमें आरोपी महिला अपनी सौतन को चाकू से गोदते हुए नजर आ रही है। सिर से पैर तक लहूलुहान पीड़ित महिला उससे रहम की भीख मांगती है। लेकिन वो एक नहीं सुनती। उसे सिर से पैर तक लहूलुह

.

सौतन को लहूलुहान कर की मारपीट, वीडियो वायरल

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी मानसी वर्मा हाथ में चाकू लेकर अपनी सौतन को लहूलुहान करने के बाद भी उसके साथ लगातार मारपीट कर रही है। आरोपी चाकू से हमले के बाद जया के चेहरे को पैरों से कुचल देती है। इतना ही नहीं आसपास के लोग उसे आवाज देकर रुक जाने के लिए बोलते हैं। लेकिन वो उन्हें भी गुस्से से भर कर देख रही है। जिस वजह से लोग दूर से उसे आवाज तो लगा रहे हैं लेकिन उसके पास जाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा है।

रामबाबू ने 3 साल पहले की थी दूसरी शादी

सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि रामबाबू वर्मा (27) की दो पत्नियां थी, जो एक ही घर में रहती थीं। विवाद के बाद रंजिश में दूसरी पत्नी मानसी (23) ने पहली पत्नी जया (26) पर चाकू से कई वार किए। इसमें जया देवी बुरी तरह से घायल और लहूलुहान हो गई।

रामबाबू वर्मा चाहता था कि उसकी दोनों पत्नियां अलग-अलग नहीं बल्कि एक ही छत के नीचे उसके साथ एक ही घर में रहे। जिस वजह से दोनों महिलाएं साथ में रहती तो थी, लेकिन दोनों के बीच तालमेल नहीं था।

जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार रीवा सोहागी थाना के चौरा गांव में रामबाबू ने पांच साल पहले जया और तीन साल पहले मानसी से शादी की थी। दोनों को एक ही घर में रखने के कारण दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। इसी को लेकर मानसी ने जया पर कातिलाना हमला कर दिया। जया की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि आरोपी महिला मानसी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी महिला मानसी का कहना है कि पति रामबाबू पहली पत्नी जया को ज्यादा प्यार करता था और मुझे कम। इस बात को लेकर जया घमंड दिखाती थी। कई बार समझाने का प्रयास किया, नहीं मानने पर उस पर हमला कर दिया।

घायल महिला प्रयागराज रेफर

घायल महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से स्थिति गंभीर होने के कारण महिला को इलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया है। महिला को रीवा से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर ने बताया है कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। धारदार हथियार से वार करने की वजह से उसका काफी खून गिर गया है। जहां महिला के शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए खून के बाटल लगाए गए हैं।

बिना तलाक रचाई ली दूसरी शादी

चौकी प्रभारी जगदंबा प्रसाद पांडेय ने बताया कि रामबाबू ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी की थी, जो कानूनन ठीक नहीं है। कानून के मुताबिक रामबाबू को पहली पत्नी से तलाक होने के बाद ही दूसरी शादी की इजाजत मिल सकती थी। रामबाबू ने बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी कर ली। दोनों पत्नियों को एक साथ एक छत के नीचे भी रखा, जिस वजह से इस तरह की स्थिति निर्मित हुई। ऐसे में युवक भी कार्रवाई के दायरे में आता है।

अब तक घटना के तीन वीडियो दैनिक भास्कर के हाथ लगे हैं-

– पहला वीडियो- खून से लथपथ महिला जोर-जोर से रो रही है। वो थर-थर काप रही है। वो पूरी तरह अपने शरीर से निकलने वाले खून से सनी हुई है।

– दूसरा वीडियो- आरोपी महिला चाकू लेकर वारदात को अंजाम दे रही है। इस वीडियो में पीड़ित महिला बचने के लिए गुहार भी लगे रही है। गुस्से में आरोपी उस पर हमला कर रही है।

– तीसरा वीडियो-तीसरे वीडियो में महिला खून से लथपथ दर्द से कराहते हुए जमीन पर लेटी है। खून से सनी महिला को देखकर हर कोई असमंजस में पड़ जाता है।

इस तरह कर ली दो शादियां

चौकी प्रभारी जगदंबा प्रसाद पांडेय ने बताया कि रामबाबू वर्मा की पहली शादी 5 साल पहले हुई थी। तीन साल तक रामबाबू वर्मा और जया आपस में खुशहाली से जीवन व्यतीत कर रहे थे। शादी के तीन साल बाद रामबाबू मानसी के संपर्क में आया। दोनों के बीच अक्सर बातें और मुलाकातें होने लगी। देखते ही देखते प्रेम प्रसंग आगे बढ़ा। फिर मानसी ने उसे शादी के लिए कहा।

रामबाबू ने कहा कि पहले से मेरी एक पत्नी है,तुमसे शादी कैसे करूं। इसके बाद बाद मामला पंचायत पहुंचा। रामबाबू ने भी मानसी के साथ प्रेम प्रसंग के बाद उसे पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इस तरह से रामबाबू की दो शादियां हो गई। मानसी पिछले 2 साल से रामबाबू के साथ रह रही थी। दोनों पत्नियों का खर्च रामबाबू खुद ही उठा रहा था।

पूछताछ में पति बोला-कभी-कभार मुझे भी पीट देती थी

त्योंथर एसडीओपी उदित शर्मा ने बताया कि दो शादियों के संबंध में पुलिस ने महिला के पति रामबाबू से पूछताछ की, जिस पर पति का कहना है कि मेरी पहली पत्नी बीमार रहती थी। इस वजह से मैंने दूसरी शादी कर ली थी। मैं चाहता था कि दोनों पत्नी आपस में मिलजुल कर रहे, लेकिन दोनों एक-दूसरे की जान की दुश्मन बन गई। खाने-पीने से लेकर बैठने और चम्मच-कटोरी जैसी छोटी-छोटी बातों पर भी लड़ाई करती थी। कभी-कभार मेरे साथ भी मारपीट होती थी। आरोपी महिला मुझ पर भी हमला कर देती थी।

पति को लेकर दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा की लड़ाई

आरोपी महिला मानसी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 2 दिन पहले भी मामूली सी बात को लेकर मेरी उससे कहा-सुनी हुई थी। आए दिन हमारे बीच में लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। पति बोलते थे कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि तुम दोनों की अलग-अलग व्यवस्था करूं। चुपचाप दोनों शांति से यही पर रहो। मुझे बार-बार परेशान करना छोड़ दो।

मानसी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम दोनों एक ही पति की दो पत्नियां हैं। पति रामबाबू वर्मा जया से अधिक प्यार करता है। वह उसे ज्यादा महत्व देता है, जिस वजह से जया मुझे घमंड दिखाती है। कई बार जिन चीजों को लेकर उसे मेरी बात माननी चाहिए। वो बात कभी सुनती तक नहीं। मैंने उसे कई बार बोला था कि तू सुधर जा नहीं तो मैं तुझे सुधार दूंगी। लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी। जिस वजह से मैंने गुस्से में आकर उस पर हमला बोल दिया।

ये भी पढ़े-

सौतन को लोहे के कुंदे से 50 बार गोदा, गंभीर:एक साथ रहती थीं दोनों; आरोपी बोली- पति मुझसे प्यार कम करता है

रीवा में एक महिला का दिल दहलाने वाला VIDEO सामने आया है। एक महिला ने सौतन से विवाद होने के बाद लोहे के कुंदे से दिवाली के दिन गुरुवार को 50 से अधिक बार कर लहुलूहान कर दिया… पूरी खबर पढ़े


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!