मध्यप्रदेश
Democracy fighters and residents of Vikas Nagar said that a large number of devotees reached Maha Aarti Mata Tekri on Saturday. | महाआरती हुई, भक्तों ने आतिशबाजी की

- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- Democracy Fighters And Residents Of Vikas Nagar Said That A Large Number Of Devotees Reached Maha Aarti Mata Tekri On Saturday.
देवास2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संस्था देववासिनी ने मां चामुंडा टेकरी पर महाआरती में देवास के मीसाबंदी और शहर के वार्ड क्रमांक 20 विकास नगर के भक्तजनों ने मां तुलजा भवानी मां चामुंडा देवी की आरती की। रहवासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ शंख द्वार पर एकत्रित होकर अपनी भजन मंडली के साथ भजन कीर्तन करते हुए सैकड़ों की संख्या में माता टेकरी पर पहुंचे। प्रथम आरती मां चामुंडा देवी के मंदिर पर संपन्न हुई।
इसके बाद बड़ी माता मां तुलजा भवानी के मंदिर में आरती की गई।
Source link