Mandsaur: Fish Contractor’s Men Beat Up Two Youths, Case Registered Against Three – Amar Ujala Hindi News Live

मंदसौर में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मछली ठेकेदार के लोगों ने नदी के बीच नाव में बिठाकर दो लोगों के साथ मछली का अवैध शिकार करने की बात को लेकर मारपीट की और मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक थाने पहुंचे और मछली ठेकेदार के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
मंदसौर जिले में इन दिनों मछली ठेकेदार के लोगों की गुंडागर्दी पर अंकुश लगाना मानो पुलिस के बस के बाहर होता जा रहा है। ठेकेदार के गुर्गे एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस शिकायत के बाद केवल सामान्य धराओं में केस दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है। कई मामलों में तो फरियादी कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाता रहता है फिर मुकदमा दर्ज किया जाता है। अब संजीत में मछली ठेकेदार के गुर्गों ने गांव के ही दो युवकों के साथ मारपीट की और अपना खौफ कायम करने के लिए मारपीट का वीडियो बनाकर बकायदा अपने सोशल मीडिया में भी वायरल किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवकों की शिकायत पर आरोपी मछली ठेकेदार के गुर्गो के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नाहरगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि संजीत मगरा निवासी वसीम पिता याकूब खा मेवाती और फैजान पिता इदरीश मेवाती 16 मई को रेतम नदी में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान मछली ठेकेदार के चचौर आंत्री सेंटर के कर्मचारी राहुल उर्फ पुत्रू, ललित व एसडी शर्मा आए और अवैध रूप से मछली पकड़ने का आरोप लगाने लगे। इसके बाद मारपीट की और वीडियो भी बनाया। पुलिस ने वसीम मेवाती की शिकायत पर मछली ठेकेदार के तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।
ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी लायसेंसी मछुआरों के साथ मछली ठेकेदार के गुर्गो ने ऐसे ही घेरकर पकड़ा और मारपीट की थी। वहीं दो पहिया वाहन फोड़ दिया था। पुलिस थाने पीड़ित शिकायत करने पहुंचे। पुलिस ने आवेदन ले लिया। मामला जब मीडिया की सुर्खियां बना तो पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज किया था।
Source link