Mp News:बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- आत्मरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार रखना संवैधानिक अधिकार – Mp News: Bjp Mla Rameshwar Sharma Said – It Is A Constitutional Right To Have A Licensed Weapon For Self-defen

विधायक रामेश्वर शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान के बाद भोपाल के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार रखना भारत में संवैधानिक अधिकार है। इसे हर कोई रख सकता है। फिर चाकू तो सामान्यतः सभी घरों में रखा ही जाता है। आत्मरक्षा के लिए हथियार रखने में कोई हानि नहीं है लेकिन इसका यह मतलब भी नहीं है कि किसी सज्जन को हथियार के दम पर सताया जाए। दुर्व्यवहार करने वाले, बेटियों को छेड़ने वाले, भारत की संप्रभुता को चैलेंज करने वाले के विरुद्ध तो सभी को लड़ना पड़ेगा। हमारे क्रांतिकारी भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, खुदीराम बोस आदि सभी इसी बात के लिए तो लड़े थे। जो भी भारत की संप्रभुता को चैलेंज करेगा उसके विरुद्ध लड़ना तो तय है।
उन्होंने कहा कि जो लोग समाज का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, उनसे मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि बाबा साहब अंबेडकर का संविधान पढ़ो। स्वार्थ को नीचे रखकर राष्ट्र के हितों को सर्वोपरि मानो। अगर जो अपने हितों को राष्ट्रहित के ऊपर मानेगा, तो उसे न तो भारत का संविधान स्वीकार करेगा, न भारत सरकार स्वीकार करेगा, न मध्यप्रदेश सरकार स्वीकार करेगी और न ही रामेश्वर शर्मा।
वही सांप्रदायिक सौहार्द के संबंध में गृह विभाग के निर्देश को लेकर उन्होंने कहा कि ‘यदि मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग द्वारा निर्देश जारी किए हैं तो सरकार के पास इसकी जानकारी होगी। मध्यप्रदेश और भारत सरकार की तमाम खुफिया एजेंसियों क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में काम करती हैं। स्थानीय सरकार का भी अपना एक सीआईडी विभाग है और थानों से भी इन सब चीजों का संकलन होता है। ऐसे कई लोग हैं जो मध्यप्रदेश में माहौल बिगाड़ने की साजिश रच सकते हैं। अभी हाल ही में प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के गांधी कौन सी मोहब्बत बांट रहे थे यह पूरे देश ने देखा। उनकी यात्रा में देशविरोधी नारे लग रहे थे, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। ऐसे नारे लगाने वाले लोग जब कहीं चीखेंगे-चिल्लाएंगे तो स्वाभाविक है कि राष्ट्र भक्तों की ओर से भी कोई ना कोई प्रतिक्रिया अवश्य आएगी।
उन्होंने कहा कि सतर्कता बरतना सरकार का पहला कर्तव्य होता है। इसीलिए मध्यप्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को इस तरह के निर्देश दिए हैं। मैं समझता हूं यह सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। जो सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के मंसूबे रखते हैं उन्हें कुचलना देना चाहिए। और इसके लिए मामा का बुलडोजर चल भी रहा है।