109 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी लल्लाबाई शर्मा पंचतत्व में विलीन

सन 1930 में चरण पादुका स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सभा पर अंग्रेजों ने गोलियां बरसाईं थी। इसमें कई सेनानियों की मौत हो गई थी, लेकिन युवा लल्लाबाई बच गईं थी।

1 दिन पहले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह और एसपी सचिन शर्मा ने गांव पहुंचकर शाल श्रीफल से सम्मान किया था। 15 अगस्त को 74वीं बार सम्मान मिला, दूसरे दिन खड़गाय की 109 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी लल्लाबाई शर्मा का सोमवार की सुबह 5 बजे निधन हो गया। उनका सोमवार 16 अगस्त को अंतिम संस्कार ग्राम खड़गाय में एडिशनल कलेक्टर, प्रभारी तहसीलदार अभिनव शर्मा व डीएसपी शशांक जैन ने उनके शव पर राष्ट्रीय ध्वज उड़ाया, पुष्प चक्र चढ़ाया और मातगुवां पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। जिला प्रशासन और पुलिस के साथ म.प्र स्वंतत्रता संग्राम सैनानी उत्ताधिकारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर लाल सोनी।जिला अध्यक्ष प्रभात तिवारी.।संयुक्त सचिव सुरेंद्र अग्रवाल चंद्र शेखर जैन, मुकैश गुप्ता, मलखान सिह, दीपक गुप्ता, दीपक भुर्जी, कमल अग्रवाल, नारायण दास गुप्ता ने मातगुवां थाना पुलिस जवानो सहित ग्रामीण परिवार जनो ने पुष्पाजलि दी।
मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र शारदा प्रसाद शर्मा ने दी। उनके अंतिम संस्कार में उनके पुत्र महादेव शर्मा और नाती सहित परिजन शामिल हुए। स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय सीतलानी और महासचिव अशोक कुमार सिंधु ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।