मध्यप्रदेश

Demand of Om Shiv Shakti Seva Mandal Bhopal fulfilled | ओम शिव शक्ति सेवा मंडल भोपाल की मांग पूरी: अमरनाथ यात्रियों के लिए इंदौर से जम्मू तक चलेगा स्पेशन ट्रेन, रेल मंत्री का आभार व्यक्त – Bhopal News


ओम शिव शक्ति सेवा मंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आभार व्यक्त किया है। वैष्णव ने अमरनाथ यात्रा के दौरान 29 जून से 10 जुलाई के मध्य व्हाया भोपाल इंदौर से जम्मू तक स्पेशन ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मंडल ने 17 जून को यह मांग की थी। इससे वेटिंग में

.

मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि इस बार मध्य प्रदेश से 50 हजार और इंदौर-भोपाल से करीब 10 हजार यात्री अमरनाथ की यात्रा कर रहे हैं। जबकि इंदौर और भोपाल से सिर्फ एक ही ट्रेन (मालवा एक्सप्रेस) है, जो सीधे जम्मू तक जाती है। इस कारण बड़ी संख्या में अमरनाथ यात्रियों के टिकट कन्फर्म नहीं हो पा रहे थे। उन्होंने बताया कि सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से हमने रेल मंत्री से मालवा एक्सप्रेस में एक्ट्रा बोगी लगाने का अनुरोध किया था।

भटेजा ने बताया कि रेल मंत्री ने मांग पर संज्ञान लेते हुए स्पेशल ट्रेन-09321 चलाने का निर्णय लिया है, जो 29 जून, 1, 3, 6, 8 और 10 जुलाई को शाम 16:25 बजे (सोमवार, बुधवार और शनिवार) को चलेगी। भोपाल से अमरनाथ यात्रा जाने के लिए मुख्य ट्रेन मालवा एक्सप्रेस ही है, जिसमें अत्यधिक वेटिंग होने से यात्रियों को कंफर्म टिकट प्राप्त करने में काफी असुविधा हो रही थी। उल्लेख किया गया था कि 10 जुलाई को मंडल का सबसे बड़ा (700 यात्रियों) जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए प्रस्थान करेगा। स्पेशल ट्रेन चलने की सूचना प्राप्त होने से अमरनाथ यात्रियों में खुशी की लहर है।

आभार व्यक्त करने वालों में रिंकू भटेजा, राज कुमार शर्मा, सचिन सेवारामानी, गुड्डू अग्रवाल, मनोज पांडे, योगेश श्रीवास्तव, दिनेश नीरखेड़े, रज्जो पटेल, अमरीश पटेल, सचिन आर्य, राधेश्याम कैलासिया, प्रकाश पाटिल, शिव पाटिल, मुकेश रायकवार, शिव कुमार पांडेय, प्रदीप सोनी सहित अनेक मंडल सदस्य हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!