असली बाप ने छोड़ा, मां ने रचाई दूसरी शादी, सौतेले पिता ने पाला-पोसा, आज एलन मस्क की टक्कर के अरबपति

Jeff Bezoz Story : पिछले 2-3 दिनों से अमीरों की लिस्ट में काफी तेजी से बदलाव हो रहे हैं. दो दिन पहले अमेज़न के फाउंडर जेफ बेसोस ने एलन मस्क को पछाड़कर ब्लूमबर्ग रिच लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया था. इसके अगले दिन वे नंबर तीन पर खिसक गए. आज पहले नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट (206 बिलियन डॉलर) हैं, दूसरे पर एलन मस्क (204 बिलियन डॉलर), और तीसरे पर जेफ बेजोस (202 बिलियन डॉलर) हैं. फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 166 बिलियन डॉलर के साथ नंबर 4 पर हैं. पहले तीन स्थानों पर बहुत जल्दी-जल्दी परिवर्तन हो रहा है, क्योंकि तीनों की संपत्ति में अंतर काफी कम है.
यह स्टोरी जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की है, जिन्होंने दो दिन पहले इस रिच लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई थी. हालांकि उनके बारे में सबकुछ छापा और पढ़ा जा चुका है, मगर फिर भी उनके जीवन के कुछ ऐसे पहलू हैं, जिनके बारे में लोगों को ज्यादा नहीं पता है. फिलहाल अरबपति जेफ बेसोज, हमेशा से अरबपति नहीं थे. उन्होंने अमेज़न (Amazon) की स्थापना की तो उनका समय बदल गया. हालांकि उन्होंने कभी गरीबी में दिन नहीं काटे, मगर हर किसी की तरह जेफ बेजोस की लाइफ में भी कई कहानियां है.
ये भी पढ़ें – वारेन बफेट ने शेयर बाजार से कमाए अरबों, मगर एक चीज से है नफरत
पिता के चलते बदल गया जेफ का सरनेम
जेफ बेजोस 12 जनवरी 1964 के दिन पैदा हुए थे. उनकी मां जैक्लिन गीज जोर्गेन्सन (Jacklyn Gise Jorgensen) ने टीन-एज (teenage) में ही उन्हें जन्म दिया था. जेफ को जन्म देने वाले (बायोलॉजिकल) पिता का नाम था टेड जोर्गेन्सन (Ted Jorgensen). टेड जोर्गेन्सन एक बाइक शॉप के मालिक थे. अभी उनके दूध के दांत आए भी नहीं थे कि माता-पिता का तलाक हो गया. उनकी मां जैक्लिन ने मिगुअल बेजोस (Miguel Bezos) से दूसरी शादी कर ली. मिगुअल ने बच्चे जेफ को भी अपना लिया और उन्हें अपना सरनेम दिया. इस तरह जेफ का पूरा नाम जेफ बेजोस हुआ.
आम मिडल क्लास परिवार
बेजोस फैमिली के पास बहुत अधिक धन नहीं था, मगर वे गरीब भी नहीं थे. उनके पिता मिगुअल बेजोस दिनभर काम करते थे और परिवार एक आम अमेरिकी मिडल क्लास परिवार की तरह लाइफस्टाइल फॉलो करता था. बिल्कुल आम लोगों की तरह ही उनके पिता को भी कई जगह ट्रांसफर किया गया और उनके साथ-साथ जेफ भी गए. उनके पिता एक्सन (Exxon) में एक इंजीनियर थे और नौकरी के चलते उन्हें हॉसटन, टेक्सास इत्यादी जगहों पर मूव होना पड़ा
जेफ बेजोस ने कैसे शुरू की अमेज़न
आम परिवार से ताल्लुक रखने वाले जेफ बेजोस ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से 1986 में ग्रेजुएशन की डिग्री पाई. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में स्पेशलाइजेशन किया था. कॉलेज के बाद उन्होंने वाल स्ट्रीट पर कई फर्म के साथ काम किया, जिसमें फिटेल, बैंकर्स ट्रस्ट, और डी.ई. शॉ एंड कंपनी जैसी फर्म शामिल थीं.
डी.ई. शॉ एंड कंपनी में काम करते-करते वे वाइस प्रेसीडेंट बन गए थे. अच्छा पैसा मिल रहा था. मगर उनका तो जन्म ही किसी और काम के लिए हुआ था. उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और नौकरी छोड़ दी. उन्होंने एक ऐसा वेंचर या काम शुरू किया, जिसे लोग एक जुआ बताने लगे. 1994 में उन्होंने अमेज़न की स्थापना की. जेफ बेजोस ने एक छोटी सी टीम के साथ अपने गैराज से अमेज़न को धक्का स्टार्ट करने की कोशिश की.
हो गया कई पुश्तों का इंतजाम
शुरुआती सालों में कई चैलेंज फेस किए, परंतु जेफ बेजोस अपनी टीम के साथ कई-कई घंटों तक काम करते रहते. दूर-दूर तक सफलता का नामो-निशान नहीं दिख रहा था. कंपनी ने पहले कुछ वर्षों तक नुकसान झेला. बहुत अधिक चांस थे कि वित्तीय संकट के चलते कंपनी फ्लॉप हो जाएगी. लेकिन जेफ ने कभी हार नहीं मानी और लगे रहे. जब हम आज देखते हैं तो पाते हैं कि जेफ बेजोस इतना पैसा बना चुके हैं कि कई पुश्तें अगर कोई काम न करें तो भी ऐशो-आराम का जीवन जी सकती हैं.
Tags: Amazon CEO, Business empire, Jeff Bezos, Success Story, Successful businesswoman
FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 13:13 IST
Source link