चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से अभी तीन दिन और ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, यहां जानें

नई दिल्ली. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में आए चक्रवाती तूफान मिचौंग का प्रभाव अगले तीन दिन और ट्रेनों पर पड़ेगा. दक्षिण के दो डिवीजन विजयवाड़ा और चेन्नई में कई ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा. भारतीय रेलवे के अनुसार 8 दिसंबर के बाद से ट्रेनों का संचालन सामान्य हो पाएगा.
आंध्र प्रदेश के नेल्लौर और मछलीपट्टम तट से चक्रवाती तूफान मिचौंग आज टकराया. इसके चलते तटीय इलाकों में तेज गति से हवा चलनी शुरू हो गई और भारी बारिश की स्थिति बन गई है. हालातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने पहले से ही तमाम ट्रेनों का संचालन रोक दिया था. भारतीय रेलवे के अनुसार 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक कुल 309 ट्र्रेनें प्रभावित रही हैं. इनमें वियजवाड़ा और चेन्नई डिवीजन की ट्रेनें शामिल हैं.
वहीं, 6 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक कुल 54 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इनमें सबसे ज्यादा विजयवाड़ा डिवीजन की ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं, यहां पर अगले तीन दिनों तक कुल 44 प्रभावित रहेंगी. इनमें 34 ट्रेनें 6 को, नौ ट्रेनें 7 को और एक ट्रेन 8 दिसंबर को निरस्त रहेगी. वहीं, चेन्नई डिवीजन से अगले तीन दिनों में 10 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इनमें 6 दिसंबर को छह ट्रेनें, 7 दिसंबर को तीन ट्रेनें और 8 दिसंबर को एक ट्रेन निरस्त रहेगी. भारतीय रेलवे के अनुसार 9 दिसंबर से ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा.
.
Tags: Cyclone, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 17:23 IST
Source link