मध्यप्रदेश
15 tigers killed in Tiger State in 11 months | पांच साल में 89 को मारा; कोरोना काल में शिकारी सबसे ज्यादा एक्टिव

रोहित श्रीवास्तव। भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में हर महीने एक या दो बाघों का शिकार होता है। ये खुलासा मप्र वन विभाग की अवैध शिकार प्रकरण (डी-1) की हाल ही में आई रिपोर्ट में हुआ। इसके मुताबिक इस साल जनवरी से नवंबर महीने तक 11 महीने में शिकारियों ने 14 बाघों को मार डाला। प्रदेश में पिछले पांच साल में 89 ऐसे मामले सामने आए। रिपोर्ट ये भी बताती है कि साल 2021 में कोरोना काल में शिकारी सबसे ज्यादा एक्टिव रहे। उन्होंने 21 बाघों को मार डाला था।
बाघों के शिकार को लेकर मध्यप्रदेश का वन अमला डी-1 रिपोर्ट
Source link