Orientation Programme at Gujarati Innovative College | गुजराती इनोवेटिव कॉलेज में अभिमुखीकरण प्रोग्राम: NSS द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों दी जानकारी, स्टूडेंट्स को दिए सर्टिफिकेट – Indore News

श्री जयंतीलाल हीराचंद संघवी गुजराती इनोवेटिव कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का अभिमुखीकरण प्रोग्राम आयोजित किया गया।
.
प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सचिन शर्मा जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रोग्राम में प्रिंसिपल डॉ. सौरभ पारिख, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. सीमा सिंह, डॉ. श्यामली चटर्जी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किंजल शाह, प्रोफेसर श्रद्धा कटारिया एवं कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित था। इसमें 100 से अधिक स्वयंसेवक/सेविकाओं ने अपनी भागीदारी दर्ज की।
प्रोग्राम में डॉ. सचिन शर्मा ने NSS का महत्व, उद्देश्य, समस्त आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी एक दिवसीय शिविर, 7 दिन का ग्रामीण शिविर, सर्टिफिकेट प्राप्त करने से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्टूडेंट्स को B सर्टिफिकेट भी प्रदान किए। प्रोग्राम का संचालन स्वयंसेवक प्रबुद्ध लोढ़वाल ने किया एवं अंत में आभार स्वयंसेविका लावण्या कोसे ने माना।

Source link