स्पोर्ट्स/फिल्मी

बीसीसीआई के नए चीफ सिलेक्टर बने अजीत अगरकर, CAC के तीनों सदस्यो ने सर्वसम्मति से की नियुक्ति | Ajit Agarkar became the new chief selector of BCCI, CAC unanimously appointed ex Indian pacer

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

भारतीय
क्रिकेट
कंट्रोल
बोर्ड
(बीसीसीआई)
ने
पूर्व
भारतीय
तेज
गेंदबाज
अजीत
अगरकर
को
मंगलवार
को
सीनियर
मैन्स
सिलेक्शन
कमेटी
का
अध्यक्ष
नियुक्त
कर
दिया
है।
अगरकर
इस
पोस्ट
की
रेस
में
सबसे
आगे
चल
रहे
थे
और
पहले
से
ही
उनका
नाम
तय
माना
जा
रहा
था।

बीसीसीआई
ने
एक
बयान
जारी
किया
जिसमें
लिखा
था
कि
क्रिकेट
सलाहकार
समिति
(CAC)
के
तीनों
सदस्यो
ने
सर्वसम्मति
से
चीफ
सिलेक्टर
की
पोस्ट
के
लिए
अजीत
अगरकर
की
सिफारिश
की
है।

(Photo-
BCCI)

Ajit Agarkar became the new chief selector of BCCI

सीएसी
में
सुलक्षणा
नाइक,
अशोक
मल्होत्रा
​​और
जतिन
परांजपे
शामिल
थे।
समिति
ने
टेस्ट
मैचों
की
कुल
संख्या
के
आधार
पर
सिलेक्शन
कमेटी
के
अध्यक्ष
की
भूमिका
के
लिए
अगरकर
की
सिफारिश
की।

वनडे
क्रिकेट
में
अपने
प्रदर्शन
के
लिए
सबसे
ज्यादा
पहचान
बनाने
वाले
अगरकर
ने
26
टेस्ट
मैचों
में
3.39
की
इकॉनमी
के
साथ
58
विकेट
हासिल
किए
हैं।
इसके
अलावा
अगरकर
ने
191
वनडे
मैच
खेले
हैं
और
5.07
की
इकॉनमी
के
साथ
288
विकेट
लिए
हैं।

अगरकर
गेंद
के
साथ
बल्ले
से
भी
ठीक-ठाक
थे।
उनकी
बैटिंग
ने
कुछ
यादगार
पल
दिए
हैं,
जिसमें
उनके
अंतरराष्ट्रीय
करियर
का
सबसे
बड़ा
क्षण
2002
में
आया,
जब
उन्होंने
लॉर्ड्स
में
इंग्लैंड
के
खिलाफ
शतक
बनाया।
इस
पारी
के
साथ,
उनका
नाम
अब
लॉर्ड्स
ऑनर
बोर्ड
पर
है।

इतना
ही
नहीं,
उन्होंने
वनडे
में
सबसे
तेज
अर्धशतक
बनाने
का
रिकॉर्ड
भी
बनाया
था।
अगरकर
ने
2000
में
जिम्बाब्वे
के
खिलाफ
आठवें
नंबर
पर
बल्लेबाजी
करते
हुए
27
गेंदों
पर
नाबाद
67
रन
बनाए
थे।

अजीत अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाने के लिए BCCI ऑफर कर रहा है बढ़ी हुई सैलरी, जानिए फिलहाल कितने हैं पैसेअजीत
अगरकर
को
चीफ
सिलेक्टर
बनाने
के
लिए
BCCI
ऑफर
कर
रहा
है
बढ़ी
हुई
सैलरी,
जानिए
फिलहाल
कितने
हैं
पैसे

अगरकर
ने
वनडे
प्रारूप
में
सबसे
तेज
50
विकेट
लेने
के
ऑस्ट्रेलिया
के
तेज
गेंदबाज
डेनिस
लिली
के
रिकॉर्ड
को
भी
तोड़ा।
लिली
ने
24
मैचों
में
यह
उपलब्धि
हासिल
की
थी,
लेकिन
अगरकर
अपने
23वें
वनडे
मैच
में
ही
ऐसा
करने
में
कामयाब
रहे।
इसके
बाद
2009
में,
श्रीलंका
के
स्पिनर
अजंता
मेंडिस
ने
अपने
19वें
वनडे
में
यह
उपलब्धि
हासिल
करके
अगरकर
को
पीछे
छोड़
दिया
था।

अगरकर
को
भारत
को
दूसरा
कपिल
देव
माना
जाता
था
क्योंकि
उनकी
करियर
की
शुरुआत
ही
कुछ
ऐसी
हुई
थी।
हालांकि
वे
बैट
से
कंसिस्टेंट
नहीं
रह
पाए
और
टेस्ट
मैचों
में
भी
वनडे
वाला
मुकाम
नहीं
बना
पाए।
इसके
बावजूद
अगरकर
भारतीय
एकदिवसीय
क्रिकेट
के
इतिहास
में
सबसे
प्रतिष्ठित
खिलाड़ियों
में
से
एक
हैं।


अब
भारतीय
सिलेक्शन
कमेटी
इस
तरह
से
है-

अजीत
अगरकर
(अध्यक्ष),
शिव
सुंदर
दास,
सुब्रतो
बनर्जी,
सलिल
अंकोला,
श्रीधरन
शरथ।

Recommended
Video

BCCI
की
Selection
Committee
का
कैसे
होता
है
चुनाव,
कौन
है
रेस
में
आगे
?
वनइंडिया
हिंदी
*Cricket

English summary

Ajit Agarkar became the new chief selector of BCCI, CAC unanimously appointed ex Indian pacer


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!