देश/विदेश

फिर से बेस्टसेलर बने पीयूष मिश्रा, आशुतोष राणा, मानव कौल और दिव्य प्रकाश दुबे, देखें पूरी लिस्ट

Jagran Hindi Best Seller List 2023: पीयूष मिश्रा, आशुतोष राणा, मानव कौल और दिव्य प्रकाश दुबे एक बार फिर से दैनिक जागरण बेस्ट सेलर लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. जागरण की अप्रैल-जून की बेस्टसेलर लिस्ट में भी इन कलाकार और लेखकों ने जगह बनाई थी. जुलाई-सितंबर की लिस्ट में भी इन लेखकों ने फिर से बाजी मारी है.

लखनऊ में आयोजित ‘जागरण संवादी’ कार्यक्रम में बेस्टसेलर लिस्ट (जुलाई-सितंबर 2023) जारी की गई. बेस्टसेलर लिस्ट साहित्य की चार विधाओं के लिए जारी की गई है. इनमें कविता, अनुवाद, कथा और कथेतर विधा शामिल हैं.

कथा श्रेणी में कुल दस किताबों को बेस्टसेलर बताया गया है. इनमें पीयूष मिश्रा की बेहद चर्चित किताब ‘तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा’ को पहला स्थान मिला है. गीतकार, संगीतकार, कलाकार और कवि-लेखक पीयूष मिश्रा की इस आत्मकथा श्रेणी के उपन्यास को राजकमल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. दूसरे स्थान पर हिंद युग्म से प्रकाशित अतुल कुमार राय की पुस्तक ‘चांदपुर की चंदा’ है. हिंद युग्म से ही प्रकाशित दिव्य प्रकाश दुबे की इब्नेबतूती, हिंद युग्म से नीलोत्पल मृणाल की ‘यार जादूगर’, अशोक पांडे की ‘लपूझन्ना’ (हिंद युग्म), सुरेंद्र मोहन पाठक का उपन्यास ‘गैंग ऑफ फोर’ (पंगुइन रैंडम हाउस), मानव कौल की पुस्तक अंतिमा (हिंद युग्म), सत्य व्यास का ‘उफ्फ कोलकाता’ (हिंद युग्म) और केपीएस वर्मा की पुस्तक ‘कुछ टूटने की आवाज’ (प्रभात प्रकाशन) शामिल है.

कथेतर श्रेणी में भी 10 पुस्तकों को बेस्टसेलर घोषित किया गया है. इनमें आशुतोष राणा की ‘मौन मुस्कान की मार’ (प्रभात प्रकाशन), डॉ. ओमेंद्र रत्नू की महाराणाः सहस्त्र वर्षों का धर्मयुद्ध (प्रभात प्रकाशन), मानव कौल की पुस्तक तुम्हारे बारे में (हिंद युग्म), परशुराम गुप्त की भारतवर्ष के आक्रांताओं की कलंक कथाएं (प्रभात प्रकाशन), अशोक कुमार पांडेय की पुस्तक उसने गांधी को क्यों मारा (राजकमल प्रकाशन), महेश दत्त शर्मा का सुपरकॉप अजीत डोभाल (प्रभात प्रकाशन), शिरीष खरे की एक देश बारह दुनिया (राजपाल एंड संस), हीरालाल-कुमुद वर्मा की डायनेमिक डीएम (प्रभात प्रकाशन) और अरविंद मंडलोई का जादूनामा (मंजुल पब्लिकेशन हाउस) शामिल हैं.

Tags: Books, Hindi Literature, Hindi Writer, Literature


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!