मध्यप्रदेश
Action to remove encroachment from hospital intersection | नपा और यातायात पुलिस टीम एक साथ उतरी, गुमठी-ठेले हटवाए

अशोकनगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अशोकनगर शहर के अस्पताल चौराहे पर लगातार गुमठी-ठेलों की संख्या बढ़ाने व दुकानदार के बाहर सामान जमाने की वजह से यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही थी। इसी के चलते गुरुवार की सुबह के समय नगर पालिका एवं यातायात पुलिस की टीम मैदान में उतरी और अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान पछाड़ीखेड़ा रोड और कलेक्ट्रेट रोड से अतिक्रमण हटाया गया।
नगरपालिका और यातायात पुलिस टीम ने चौराहे पर लगे ठेलों को
Source link