Kidnapping of student in broad daylight, VIDEO | बाइक सवार दो युवक जबरन उठाकर ले गए: भिंड के लहार से ताऊ के साथ आई थी लड़की

ग्वालियर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छात्रा का अपहरण कर ले जाते बाइक सवार बदमाश
भिंड के लहार से अपने परिजन के साथ ग्वालियर आई एक 19 वर्षीय छात्रा का बाइक सवार दाे नकाबपोश बदमाश अपहरण कर ले गए हैं। दिनदहाड़े दोनों बदमाशों ने छात्रा के आगे बाइक अड़ाई। इसके बाद एक बदमाश उतरा और जबरन छात्रा को उठाकर बाइक पर बैठा दिया। छात्रा ने विरोध भी किया, लेकिन आसपास खड़े लोगों ने कोई मदद नहीं की। इसके बाद बाइक सवार वापस विवेकानंद चौराहा की तरफ भाग निकले। घटना सोमवार सुबह 10 बजे के लगभग झांसी रोड थाना से 100 कदम की दूरी पर नाका चन्द्रवदनी प्राइवेट बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप की है। मामला संवेदनशील है और पुलिस ने घटना का पता चलते ही बाइक सवार अपहरणकर्ताओं की तलाश में एक दर्जन टीमें लगा दी हैं। लगभग चार घंटे से सर्चिंग जारी है, लेकिन पुलिस को अभी कामयाबी नहीं मिली है। पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे से अपहरण के लाइव फुटेज मिले हैं। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं पुलिस उसी पर छात्रा की तलाश कर रही है।

पेट्रोल पंप पर छात्रा का अपहरण करते हुए
भिंड की लहार निवासी 19 कविता (बदला हुआ नाम) सेवढ़ा के कॉलेज
Source link