मध्यप्रदेश
Sports Day organized in Kendriya Vidyalaya-I Bhopal | 750 में से 200 बच्चे फाइनल में पहुंचे, 18 प्रथम 18 द्वितीय और 18 ने पाया तृतीय स्थान

भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। स्कूल प्रांगण में लांग जंप, शॉर्ट जंप, गोला फेंक सहित अन्य प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। जिनमें 750 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। इसमें से 200 बच्चे फाइनल के लिए सिलेक्ट हुए हैं। इनमें से 18 बच्चों ने पहला, 18 ने दूसरा और 18 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक के प्राचार्य सरजीत सिंह, उप
Source link