स्पोर्ट्स/फिल्मी

CSK vs GT Final: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित एकादश, फाइनल मैच में टीम बदलने की संभावना | IPL 2023 CSK vs GT Chennai Super Kings Predicted 11 for the final

फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी माना जा सकता है। टीम भी मजबूत दिख रही है।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Chennai Super Kings


IPL
2023
Final,
CSK
Playing
11
Prediction
:
आईपीएल
फाइनल
में
जीत
के
बाद
चेन्नई
सुपर
किंग्स
पांचवीं
बार
चैम्पियन
बनेगी
या
गुजरात
टाइटंस
दूसरी
बार
खिताब
हासिल
करेगी।
हर
कोई
इसकी
चर्चा
कर
रहा
है।
फैन्स
की
भी
उत्सुकता
देखी
जा
सकती
है।
28
मई
की
शाम
को
फाइनल
मैच
के
बाद
चैम्पियन
का
पता
चल
जाएगा।

चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
पास
धोनी
की
लीडरशिप
एक
प्लस
पॉइंट
है।
माही
इस
टीम
को
चार
बार
अपनी
कप्तानी
में
खिताबी
जीत
दिलाने
में
सफल
रहे
हैं।
गुजरात
के
खिलाफ
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
प्लेइंग
इलेवन
कैसी
हो
सकती
है,
इसको
लेकर
एक
विश्लेषण
किया
गया
है।

CSK vs GT Final: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित एकादश, फाइनल मैच में टीम बदलने की संभावनाCSK
vs
GT
Final:
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
संभावित
एकादश,
फाइनल
मैच
में
टीम
बदलने
की
संभावना


ओपनर
बल्लेबाज

ओपनिंग
स्लॉट
में
चेन्नई
के
पास
दो
धाकड़
खिलाड़ी
हैं।
ऋतुराज
गायकवाड़
ने
प्रभावशाली
क्रिकेट
खेला
है।
पावरप्ले
के
दौरान
उनका
खेल
धमाकेदार
रहता
है।
दूसरे
ओपनर
बल्लेबाज
का
नाम
डेवोन
कॉनवे
है।
इन
दोनों
ही
बल्लेबाजों
ने
चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
एक
बेहतरीन
शुरुआत
दिलाने
का
जिम्मा
लिया
है।


मिडिल
ऑर्डर

यहाँ
शिवम
दुबे
ने
धमाका
किया
है।
उन्होंने
आसमानी
शॉट
जमाते
हुए
गेंदबाजों
के
लिए
मुश्किलें
खड़ी
की
हैं।
उनके
अलावा
मध्य
क्रम
के
इए
अजिंक्य
रहाणे
भी
टीम
में
होंगे
और
अम्बाती
रायडू
भी
हैं।
इन
दोनों
की
शॉट
क्षमता
से
हर
कोई
वाकिफ
हैं।
कप्तान
महेंद्र
सिंह
धोनी
बतौर
विकेटकीपर
बल्लेबाज
प्लेइंग
इलेवन
में
रहेंगे।


ऑल
राउंडर

किसी
भी
टी20
के
लिए
ऑल
राउंडर
एक
अहम
पहलू
होता
है।
बैटिंग
और
गेंदबाजी
में
सक्षम
ऑल
राउंडर
अपने
दम
पर
मैच
जिता
सकता
है।
चेन्नई
की
टीम
के
पास
ऐसे
दो
ऑल
राउंडर
मौजूद
हैं।
इनमें
पहला
नाम
मोईन
अली
का
आता
है।
दूसरा
नाम
यहां
रविन्द्र
जडेजा
का
लिया
जाएगा।
दोनों
धांसू
खिलाड़ी
हैं।


गेंदबाज

इस
विभाग
में
तुषार
देशपांडे
ने
लगातार
प्रभावित
करने
वाला
काम
किया
है।
उनके
अलावा
दीपक
चाहर
भी
टीम
में
होंगे।
एक
और
अहम
नाम
यहां
पथिराना
का
है।
हालांकि
उनको
टीम
में
शामिल
करने
पर
स्पिनर
तीक्ष्णा
को
बाहर
बैठाना
पड़ेगा।
इस
चयन
में
थोड़ी
परेशानी

सकती
है।


चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
संभावित
प्लेइंग
11

ऋतुराज
गायकवाड़,
डेवोन
कॉनवे,
अजिंक्य
रहाणे,
अम्बाती
रायडू,
शिवम
दुबे,
मोईन
अली,
रविन्द्र
जडेजा,
महेंद्र
सिंह
धोनी
(कप्तान),
दीपक
चाहर,
तुषार
देशपांडे,
माहीश
तीक्ष्णा/पथिराना।

Recommended
Video

IPL
2023:
Hardik
Pandya
के
लिए
Shubman
Gill
नहीं,
ये
खिलाड़ी
है
टीम
की
असली
जान
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 CSK vs GT Chennai Super Kings Predicted 11 for the final


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!