मुर्शिदाबाद में नाली की सफाई न होने पर चले बम? सुवेंदु ने TMC नेता पर लगाया आरोप

सांकेतिक फोटो।
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से हिंसा का हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, मुर्शिदाबाद में बुधवार को बम चलने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, बमबारी की ये घटना
रघुनाथगंज के अहमदपुर गांव में हुई है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस बमबाजी की घटना का आरोप टीएमसी नेता रहीम शेख पर लगाया है। जानकारी के मुताबिक, टीएमसी नेता रहीम शेख सीसीटीवी में भी दिखाई दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
क्यों हुई बमबारी?
जानकारी के मुताबिक, मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज में बुधवार की शाम जमकर बमबारी हुई है। रघुनाथगंज के ब्लॉक नंबर 2 के अंतर्गत अहमदपुर गांव में बुधवार को गांव के लोगों ने एकजुट होकर पंचायत कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा था। आरोप है कि ज्ञापन सौंपने के दौरान गांव के लोगों ने पंचायत प्रधान के साथ विवाद हो गया।
चार बम विस्फोट किये गये
आरोप है कि इलाके में नाली की ठीक से सफाई न होने को लेकर बुधवार की शाम गांव के पूर्व उपमुखिया रहीम शेख ने अचानक बमबारी कर दी। आरोप लगाया गया है कि इस विवाद में चार बम विस्फोट किये गये हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। (रिपोर्ट: ओंकार सरकार)