मध्यप्रदेश
Day and night temperature increased by 1 degree each in five days, no severe cold yet | पांच दिन में 1-1 डिग्री बढ़ा दिन व रात का पारा, अभी तेज सर्दी नहीं

सागर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
प्रदेश के उत्तरी हिस्से में बने प्रति चक्रवात के कारण नवंबर माह के पहले सप्ताह में सर्दी कमजोर है। अगले 48 घंटाें के दौरान इसमें बदलाव की उम्मीद कम है। ठंडी हवाओं के प्रवेश में बाधा और पश्चिम की ओर से आ रही हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा। इस माह के पांच दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-1 डिग्री का इजाफा हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर तो कम हुआ है। लेकिन प्रतिचक्रवात के कारण उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाएं क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पा रही हैं।
इसलिए दिन और रात के तापमान में वृद्धि हो रही है। स्थानीय
Source link