खास खबरडेली न्यूज़

लगेगा मेला एसडीएम ने दी अनुमति ..आज से मेला में आवंटित होगी दुकानें, कलेक्टर के आने के बाद हुई बैठक

नौगांव -छतरपुर। बीते कुछ दिनों से नगर में मेला न लगने अटकले चल रही थी लेकिन मंगलवार की शाम एसडीएम ने नपा को हायर सेकेंडरी ग्राउंड  में मेला लगने की अनुमति दे दी। दरअसल हॉकी और फुटबॉल खेल को लेकर नौगांव हायर सेकेंडरी में पढऩे वाले छात्रों को तैयार किया जा रहा है इसलिये प्राचार्य के द्वारा सब्जी मंडी हटने के बाद मेला ग्राउण्ड के गेट बंद कर दिये थे और व्यापारी जो मेला में दुकान लगाते है वह असमजंस्य मेंं थे कि महानगरों से माल लगाये या नहीं और नगर में मेला महोत्सव को लेकर अकटके  थी जो थी वह खत्म हुई आज से मेला ग्राउण्ड में दुकानें आवंटित की जायेगी।

कलेक्टर संदीप जी आर नौगांव क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन करने आये और साथ में हायर सेकेंडरी ग्राउण्ड में मेला लगने की तैयारी करने के लिये नपा से बोले शाम को एसडीएम विनय द्धिवेदी, तहसीलदार सुनीता साहनी  के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी , सीएमओ नीतू सिंह , उपयंत्री आलोक जयसवाल , हायर सेकेंडरी प्राचार्य राजीव शर्मा के साथ एक बैठक की। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि हायर सेकेंडरी ग्राउण्ड में हॉकी और फुटबाल के लिये छात्र प्रेक्टिस कर रहे है नगर के लिये गौरव की बात है यहां इस खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है दूसरी ओर मेला लगने की भी बात हुई क्योकि मेला में छोटे व्यापारयिों को रोजगार मिल जाता है। हालांकि एसडीएम विनय द्धिवेदी ने भी यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन जनहितैषी मुददो को कभी भी नजरअंदाज नहीं करता है प्राचार्य राजीव शर्मा ने पक्ष रखा कि मेला के  बाद वहां गंदगी पड़ी रही है औश्र बाउंउी कहीं कहीं टूटी है इस पर नपा अध्यक्ष द्वारा सफाई कराने औश्र बाउंड्री बॉल दुरस्त कराने की बात कही। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि जिस तरीके से जिस हालात मे ग्राउण्ड लेंगे उससे बेहतर स्थिति में वापिस करेंगे। पूरे मुददे पर चर्चा के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और आज से ही मेला में दुकान लगने के लिये दुकानों को आवंटन शुरू कर दिया जायेगा। हालांकि इसबार कबड्डी प्रतियोगिता मेला ग्राउण्ड  में बनी पुरानी भवन को दुरस्त कराने के बाद वहीं होगी। एसडीएम ने वह बिल्डिग नपा को देने की बात कही वह अपने उपयोग मे ंले सकते है। ज्ञात हो मेला ग्राउण्ड स्कूल प्राचार्य और नपा के विवाद में था वहां ताले डल गये थे तब नपा अध्यक्ष सीएमओ पार्षद कलेक्टर  से मेला लगवाने की  मांग करने लगे जो पूरी हुई।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!