बच्चे की करुण पुकार मेरी माँ का शव छतरपुर ले आओ: रक्तवीर सेवा दल की मदद से गरीब महिला का शव भोपाल से आया छतरपुर

किसी ने कहा है गरीबी में अपने भी साथ छोड़ देते है तब ईश्वर किसी न किसी रूप में मदद करने आता है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि एक गरीब परिवार की केंसर पीड़ित महिला जिससे रक्तवीर सेवा दल ने जिला अस्पताल में भर्ती होने पर रक्तदान किया एवम भोपाल रिफर होने पर भी भोपाल में भी रक्तदान किया परन्तु ईश्वर का विधान सभी के प्रयास के बाबजूद भी मरीज महिला बच न सकी परिवार की जमा पूंजी पूरी समाप्त होने पर परिवार बेहद तंग हालात में अपने मरीज को शव को भोपाल से छतरपुर लाने में असमर्थ था।जिसकी जानकारी वरिष्ठ पत्रकार हरि अग्रवाल द्वारा मिलते ही रक्तवीर सेवा दल के सदस्यों ने बीड़ा उठाते हुए मृत महिला के बच्चे को आश्वासन देकर उसकी माँ का शव छतरपुर बुलाया और पत्रकार हरि अग्रवाल एवम अन्य रक्तवीरो के साथ उनके घर पंहुचकर उनके लिए तेरहवीं एवम अन्य क्रियाकर्म हेतु सहायता राशि भी प्रदान कर परिवार को सांत्वना दी।
भोपाल की समाजसेवी अभिलाषा मेम एवम कमलेश कुमार के द्वारा विशेष सहयोग एवम योगदान दिया गया।
