मध्यप्रदेश
Female judge could not see her daughter after birth | 49 की उम्र में जन्मी बेटी..झलक भी नहीं देख पाई: इंदौर में प्रसूति के बाद दिवंगत महिला जज की कहानी; स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ती थीं

इंदौर1 मिनट पहलेलेखक: देवेंद्र मीणा
- कॉपी लिंक
इंदौर में दो दिन पहले बेटी के जन्म के दौरान दिवंगत हुईं खरगोन की महिला जज पद्मा राजोरे का पूरा जीवन संघर्षों से भरा रहा। CJM पद्मा ने 49 साल की उम्र में मां बनने का फैसला किया था। लेकिन, ऊपर वाले कुछ और ही मंजूर था..। वह अपनी बेटी को निहार, दुलार भी नहीं सकी और डिलेवरी के बाद ही उनकी मौत हो गईं। नवजात बेटी ठीक है और उसे इंदौर में ही NICU (बच्चों का आईसीयू) में शिफ्ट कर दिया है।
सीजेएम के पति मुकेश तिवारी बताते हैं कि बेटी को 11 जनवरी को
Source link