Ashes 2023: इंग्लैंड की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, दूसरे एशेज टेस्ट के पहले स्क्वाड में शामिल हुए रेहान अहमद | rehan ahmed added to england’s squad for the second ashes test against australia

Cricket
oi-Sohit Kumar
Ashes
2023:
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
एशेज
सीरीज
के
दूसरे
टेस्ट
मैच
से
पहले
इंग्लैंड
टीम
में
बड़ा
बदलाव
हुआ
है।
लेग
स्पिनर
रेहान
अहमद
(Rehan
Ahmed)
को
ऑलराउंडर
मोइन
अली
के
कवर
के
रूप
में
स्क्वाड
में
शामिल
किया
गया
है।
एशेज
का
दूसरा
टेस्ट
मैच
बुधवार
28
जून
2023
को
लॉर्ड्स
में
शुरू
होगा।
अहमह
इस
सप्ताह
के
अंत
में
लंदन
में
टीम
के
बाकी
सदस्यों
के
साथ
जुड़ेंगे।
18
वर्षीय
अहमद
इंग्लैंड
के
लिए
टेस्ट
क्रिकेट
खेलने
वाले
सबसे
कम
उम्र
के
खिलाड़ी
बन
गए
हैं।
ऑफ-स्पिनिंग
ऑलराउंडर
मोइन
अली
(Moeen
Ali)
उंगली
में
छाले
पड़
जाने
के
कारण
चोटिल
हो
गए
हैं,
जिसके
चलते
रेहान
अहमद
को
टीम
में
शामिल
किया
गया
है।

36
वर्षीय
मोइन
अली
जोकि
दो
साल
बाद
अपना
पहला
टेस्ट
खेल
रहे
थे,
उन्हें
उम्मीद
है
कि
वह
बुधवार
से
लॉर्ड्स
में
शुरू
होने
वाले
पांच
मैचों
की
सीरीज
के
दूसरे
मैच
के
लिए
फिट
हो
जाएंगे।
मोईन
अली
के
चोटिल
होने
से
इंग्लैंड
को
बड़ा
झटका
लगा
है।
एजबेस्टन
में
खेले
गए
पहले
टेस्ट
मैच
में
इंग्लैंड
के
खिलाफ
ऑस्ट्रेलिया
ने
शानदार
जीत
दर्ज
की।
इंग्लैंड
से
मिले
281
रन
के
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
ऑस्ट्रेलिया
ने
2
विकेट
से
ये
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया।
एशेज
सीरीज
के
पहले
टेस्ट
में
इंग्लैंड
ने
अपनी
पहली
पारी
393
रनों
पर
घोषित
की
थी।
Rehan
Ahmed
has
been
named
in
the
Ashes
squad
as
the
cover
up
of
Moeen
Ali.
pic.twitter.com/xUIEeAKs7a—
Mufaddal
Vohra
(@mufaddal_vohra)
June
23,
2023
जवाब
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
पहली
पारी
में
386
रन
बनाए।
पहली
पारी
में
इंग्लैंड
को
7
रन
की
बढ़त
मिली।
दूसरी
पारी
में
इंग्लैंड
ने
273
रन
बनाए
और
7
रन
की
बढ़त
पहले
से
ही
थी
ऐसे
में
ऑस्ट्रेलिया
को
जीत
के
लिए
कुल
281
रनों
का
लक्ष्य
मिला।
आखिरी
दिन
के
मैच
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
2
विकेट
से
ये
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया।
दूसरा
टेस्ट
मैच
बुधवार
28
जून
2023
को
लॉर्ड्स
में
शुरू
होगा।
English summary
rehan ahmed added to england’s squad for the second ashes test against australia